19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में बारिश शुरू होने के साथ कई क्षेत्रों में घंटों गुल रही बिजली

बारिश के कारण 11 केवीए पुराना बाजार फीडर में भी खराबी आने से लगभग पांच घंटे बिजली कटौती की गयी. दिन के 11 बजे आई खराबी शाम को चार बजे दुरुस्त कर पुराना बाजार इलाके में बिजली सप्लाई शुरू की गयी.

धनबाद : बारिश शुरू होने के साथ शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गयी. जेबीवीएनएल के विभिन्न इलाकों में उपकरणों में आयी खराबी के कारण लोगों को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. सुबह लगभग सात बजे बारिश शुरू हुई. इसके कुछ ही घंटों के बाद गोधर सर्किट वन ब्रेक डाउन हो गया. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार उनके गोधर सर्किट वन 33 केवीए ट्रांसमिशन लाइन में जगह-जगह पेड़ के डाल टूट कर गिर गये. वहीं जंफर में भी खराबी आ गयी. इस कारण मनईटांड़, कुम्हारपट्टी, पथराकुल्ही, गजुआटांड़, बरमसिया समेत अन्य इलाकों में सुबह लगभग आठ बजे गुल हुई बिजली दोपहर बाद लौटी. इधर, बारिश के कारण 11 केवीए पुराना बाजार फीडर में भी खराबी आने से लगभग पांच घंटे बिजली कटौती की गयी. दिन के 11 बजे आई खराबी शाम को चार बजे दुरुस्त कर पुराना बाजार इलाके में बिजली सप्लाई शुरू की गयी.

निरसा खटाल में बच्चों के झगड़े में उलझे बड़े, आधा दर्जन घायल

निरसा थाना क्षेत्र के निरसा खटाल में सोमवार को दो युवकों के बीच सरस्वती पूजा का चंदा काटने को लेकर झगड़ा हो गया. इस मामले में मंगलवार को दोनों पक्ष के बड़े उलझ गये. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी, डंडा एवं पत्थर प्रयोग हुआ. मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए. इस संबंध में दोनों पक्षों ने निरसा थाना में शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में एक पक्ष की कलावती देवी ने अपनी शिकायत में कहा है कि सोमवार की संध्या उनके नाती रंजन यादव को निरसा खटाल के रहने वाले प्रह्लाद यादव एवं उसकी दोस्तों ने पिटाई कर दी. नाती के हाथ के कड़े से प्रह्लाद यादव को भी चोट लगी. मामला सोमवार को शांत हो गया था. मंगलवार को मल्लेश्वरी यादव, उनकी पत्नी निरसा प्रखंड उपप्रमुख उमा देवी, मोहित यादव, चरित्र यादव, मिथिलेश यादव, नीतीश यादव, चंदन यादव, कुंदन यादव आदि ने हमला कर दिया. उसमें उसके पति कारू यादव व महिला के साथ मारपीट की गयी. उससे उसका सिर फट गया. उसकी भतीजी आशा देवी, उसके नाती सूरज यादव एवं घर के अन्य सदस्यों को भी अंदरुनी चोटें आयी है. वहीं दूसरे पक्ष के प्रह्लाद यादव ने शिकायत में कहा है कि सोमवार की संध्या 4:00 बजे वह अपने मवेशी के लिए चोकर लेने जा रहा था. अचानक पशु चिकित्सालय के समीप सूरज यादव ने रड प्रहार कर दिया, उससे सिर फट गया. सूरज के साथ सुधाकर यादव, मनोज यादव, बुल्लू यादव, रंजन यादव, कारू यादव ने भी मारपीट की. सुधाकर यादव हाथ में पिस्तौल लेकर सिर में सटा दिया तथा जान मारने की धमकी दी. गले से सोने की चेन भी छीन लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Also Read: धनबाद : ट्रेन लाइटिंग व वातानुकूलन विभाग का नियंत्रण अब विद्युत सामान्य विभाग के तहत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें