20 अक्टूबर को जमशेदपुर में राज्य के तीरंदाजों का होगा जुटान,झारखंड टीम में शामिल होने के लिए देंगे ट्रायल
गोवा में होने वाले 42वां जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम का चयन होना है. आगामी 20 और 21 अक्टूबर को जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स में झारखंड के खिलाड़ियों का ट्रायल होगा. इस ट्रायल में सरायकेला- खरसावां के खिलाड़ी भी शिरकत करेंगे.
Jharkhand News: आगामी 7 से 12 नवंबर, 2022 तक गोवा में 42वां जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप (42nd Junior National Archery Championship) का आयोजन किया जायेगा. इसमें भाग लेने के लिए झारखंड टीम का चयन ट्रायल 20 ऑर 21 अक्तूबर को जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स में किया जायेगा.
ट्रायल शिविर में सरायकेला-खरसावां के तीरंदाज भी लेंगे भाग
इस संबंध में जानकारी देते हुए झारखंड तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष सुमंत मोहंती ने बताया कि 20 अक्तूबर को इंडियन राउंड और 21 अक्तूबर को रिकर्व एवं कंपाउंड राउंड का चयन शिविर आयोजित की जायेगी. इधर, जमशेदपुर में आयोजित होने वाले झारखंड टीम के चयन ट्रायल शिविर में सरायकेला-खरसावां जिला के तीरंदाज भी भाग लेंगे. इस दौरान चयनित तीरंदाज 42वां जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में झारखंड टीम का हिस्सा होंगे.
Also Read: लोहरदगा में ग्रामीणों की सूझबूझ और प्रशासन की तत्परता से कायम रहा सौहार्द्र, जानें पूरा मामला
खरसावां के दामादिरी मैदान में तीरंदाजी चयन शिविर का आयोजन
जमशेदपुर में आयोजित होने वाले झारखंड टीम के चयन ट्रायल शिविर में भाग लेने के लिए खरसावां में रविवार को जिला स्तरीय चयन शिविर का आयोजन किया गया. खरसावां के खेलारीसाही स्थित दामादिरी मैदान आयोजित चयन शिविर में जिला के विभिन्न क्षेत्रों के तीरंदाजों ने भाग लिया. प्राप्त अंकों के आधार पर तीरंदाजों का ट्रायल के लिए चयन किया गया. इसमें इंडियन राउंड के बालक वर्ग में समीर बेहरा, मंजूरा पुरती, कृष्णा रविदास एवं समीर राउतिया तथा बालिका वर्ग में आरती प्रधान, गुरुवारी मार्डी, सुमन गोप एवं मांगीता गोप का चयन किया गया. रिकर्व राउंड के बालक वर्ग में अविनाश स्वांसी, राज तांती, शैलेंद्र महतो और रंदीप सिंह तथा बालिका वर्ग में पूनम मंडल का चयन हुआ. कंपाउंड राउंड के बालक वर्ग में शिवा महतो व बालिका वर्ग में बबलू मांझी चयनित किये गये.
रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला-खरसावां.