WB News : सीएम आवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आज,जिलों के पूजा पंडालों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगी ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री जिले के 836 पूजा पंडालों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगी. हर जिले के जिलाधिकारियों को इस बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया है और संबंधित पूजा पंडालों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है.
पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) करीब एक महीने से राज्य सचिवालय नबान्न भवन नहीं जा रही हैं. वह अपने घर से ही प्रशासनिक कार्यों की देख-रेख कर रही हैं. अब राज्य मंत्रिमंडल की प्रस्तावित बैठक भी उनके आवास पर होने जा रही है. गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कालीघाट स्थित अपने आवास पर ही कैबिनेट की बैठक करेंगी. दुर्गापूजा के पहले यह कैबिनेट बैठक काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है और उम्मीद है कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा सकते हैं.
घर से ही जिलों के पूजा पंडालों का उद्घाटन भी करेंगी सीएम
जानकारी के अनुसार, कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने घर से ही जिलों के दुर्गापूजा पंडालों का उद्घाटन भी करेंगी. बताया गया है कि कालीघाट स्थित अपने घर से गुरुवार को मुख्यमंत्री जिले के 836 पूजा पंडालों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगी. हर जिले के जिलाधिकारियों को इस बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया है और संबंधित पूजा पंडालों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 11 सितंबर को राज्य सचिवालय से संवाददाताओं को संबोधित किया था और 12 सितंबर से 23 सितंबर तक वह स्पेन व दुबई दौरे पर थीं. विदेश दौरे के समय पैर में चोट लगने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें घर में आराम करने की सलाह दी है और तब से वह अपने घर पर आराम कर रही हैं.
Also Read: गृह मंत्रालय देशद्रोह कानून के प्रावधान हटाने के नाम पर मनमाने कदम उठाने जा रहा है : ममता बनर्जी
पिछली बार 200 पूजा पंडालों का ममता बनर्जी ने किया था उदघाटन
पिछली बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 200 पूजा पंडालों का उद्घाटन किया था. इस बार 836 पूजा पंडालों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगी. गौरतलब है कि हर पूजा पंडाल अपने मंडप काे खूबसुरती से सजाने में व्यस्त है. सभी पूजा पंडालों को मुख्यमंत्री की ओर से 70 हजार रुपये आर्थिक अनुदान के तौर पर दिया गया है. ताकि पूजा अच्छे से हो सकें.