पंचायत चुनाव : राज्य चुनाव आयोग का आदेश बंगाल के 20 बूथों पर होगा पुनर्मतदान

राज्य चुनाव आयोग ने मूल रूप से तीन जिलों के तीन ब्लॉकों का वोट रद्द किया है. उत्तर 24 परगना में हाबरा 2, हावड़ा में संकराइल और हुगली में सिंगुर. इन तीन ब्लॉकों में सबसे ज्यादा मतदान केंद्र हावड़ा के सांकराइल में रद्द किये गये है.

By Shinki Singh | July 13, 2023 4:23 PM

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव खत्म हो गया है. तृणमूल ने भारी मतों से जीत भी हासिल कर ली है. लेकिन आपको बताते कि बंगाल में फिर कई जगहों पर राज्य चुनाव आयोग पुनर्मतदान कराने जारी है. गुरुवार को राज्य के 19 बूथों की वोटिंग राज्य चुनाव आयोग ने रद्द कर दी हैं. गौरतलब है कि मतगणना बुधवार को पूरी हो गई थी. सभी ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. मतगणना समाप्त होने के बाद भी आयोग ने वोट रद्द करने का नोटिस जारी किया. आयोग की ओर से बताया गया है कि राज्य के 20 बूथों पर बैलेट पेपर नष्ट होने के कारण दोबारा पंचायत चुनाव होंगे.

तीन जिलों के तीन ब्लॉकों में वोट किया गया रद्द

मूल रूप से तीन जिलों के तीन ब्लॉकों में वोट रद्द किया गया है. उत्तर 24 परगना में हाबरा 2, हावड़ा में संकराइल और हुगली में सिंगुर. इन तीन ब्लॉकों में सबसे ज्यादा मतदान केंद्र हावड़ा के सांकराइल में रद्द किये गये. वहां कुल 15 बूथों पर वोट रद्द कर दिया गया है. हाबरा 2 के महादेव माटी इस ब्लॉक के भुरकुंडा गांव के बूथ संख्या 31 से तृणमूल उम्मीदवार हैं. चुनाव आयोग ने गुरुवार को हाबरा 2 के कुल 4 बूथों का मतदान रद्द कर दिया, जिसमें महादेव का बूथ भी शामिल है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने सिंगूर के एक बूथ पर वोटिंग रद्द कर दी है.

Also Read: पंचायत चुनाव का जवाब लोकसभा चुनाव में देगी जनता : शुभेंदु
आयोग के निर्देशानुसार इन बूथों पर मतदान किया गया रद्द

आयोग के निर्देशानुसार जिन बूथों पर मतदान रद्द किया गया है, वे हैं सांकराइल के मानिकपुर 247 से 254 तक कुल 9 बूथ, सारेंगा में बूथ संख्या 267, 268 (2), 271 (2) और 277. सिंगूर के बेराबेरी का बूथ नंबर 13. वहीं हाबरा 2 के भुरकुंडा के बूथ नंबर 18 (2), गुमा पंचायत केंद्र के बूथ नंबर 31 और बूथ नंबर 120 पर पुनर्मतदान किया जाएगा.

Also Read: ममता बनर्जी का विपक्ष पर पलटवार, कहा- माकपा, कांग्रेस व भाजपा ने मिलकर पंचायत चुनाव में की हिंसा

Next Article

Exit mobile version