14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में पुरानी पेंशन को लागू करने के लिए राज्य कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकाला, पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

अलीगढ़ में राज्य कर्मचारी संघ ने ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर मशाल जुलूस निकाकर सिटी मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

अलीगढ़ . अलीगढ़ में राज्य कर्मचारी संघ ने ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर मशाल जुलूस निकाकर सिटी मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. मशाल जुलूस रविवार शाम केंद्र एवं राज्य कर्मचारियों ने राज्य कर्मचारी संघ के बैनर तले रेलवे स्टेशन से कलेक्ट्रेट तक निकाला . सभी सराकरी विभाग के केंद्र एवं राज्य कर्मचारी शामिल रहे. कर्मचारी नेता उदय राज सिंह ने कहा कि दूसरे राज्यों में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू हो रही है. लेकिन यूपी में नहीं है. भाजपा को केंद्र की सत्ता में फिर से आना है तो ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करना होगा .

सरकार ने समस्या का समाधान नहीं किया तो आंदोलन

राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों के हित के लिए 2004 से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है, लेकिन आज तक यह मांग सरकार के द्वारा पूरी नहीं की गई है. कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याओं को अवगत कराते हुए सरकार के प्रति अपना रोष प्रकट किया है. राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने साफ तौर पर कहा है कि यदि सरकार ने उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो वह आंदोलन पर उतारू हो जाएंगे. अपनी बात सरकार से मनवा कर ही रहेंगे.

मांग पूरी कराने को एकजुट हुए कर्मचारी

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री शिव कुमार ने बताया कि मशाल जुलूस के माध्यम से यूपी सरकार और भारत सरकार को सूचित किया है कि जैसे हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में भाजपा को झटका दिया है. उसी तरह 2024 में लोकसभा चुनाव में हश्र करेंगे. कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की है . शिक्षक नेता प्रशांत शर्मा ने बताया कि हमें ओल्ड पेंशन स्कीम किसी भी कीमत पर चाहिए, अगर राजी से नहीं देंगे, तो छीन कर ले लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें