18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में आयुष चिकित्सा के विस्तार पर जोर दे रही राज्य सरकार

नदिया जिले के कल्याणी और बीरभूम जिले के दुबराजपुर में हॉस्पिटल खुलेंगे. यहां मुख्य रूप से आउटडोर व इंडोर विभाग में आयुर्वेद, होमियोपैथी, यूनानी और योग चिकित्सा पद्धति से मरीजों का इलाज किया जायेगा. ज्ञात हो कि इससे पहले पश्चिम मेदिनीपुर और अलीपुरदुआर में इंटीग्रेटेड आयुष हॉस्पिटल खुल चुका है.

कोलकाता, शिव कुमार राउत : पश्चिम बंगाल में आयुष चिकित्सा (
ayush therapy)
पद्धति के विस्तार के लिए राज्य सरकार गंभीर दिख रही है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नेशनल आयुष मिशन के तहत के वित्त वर्ष 2014 से 2023 के बीच 20716.609 लाख रुपये का अनुमोदन मिला है. इसमें से केंद्र ने 12912.915 लाख और राज्य ने 7803.694 रुपये अनुमोदित किये हैं. अनुमोदित राशि का सौ फीसदी खर्च किया गया है. वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 में नेशनल आयुष मिशन के तहत कुल 11265.240 राशि का अनुमोदन मिला है. इसमें केंद्र का 6759.144 लाख और राज्य का 4506.096 लाख का योगदान रहा. ज्ञात हो कि केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से राज्य में आयुर्वेद समेत आयुष चिकित्सा पद्धति का विकास हो रहा है. बता दे कि आयुर्वेद, होमियोपैथी, यूनानी, योगा, प्राकृतिक चिकित्सा और सिद्ध को संक्षिप्त में आयुष कहा जाता है. राज्य में 2014 से पहले आयुष का विस्तार इस तरह से नहीं हुआ था. राज्य में इससे पहले होमियोपैथ को लेकर लोकप्रियता देखने को मिलती थी. पर अब आयुर्वेद के विकास पर भी जोर दिया जा रहा है.


दो इंटीग्रेटेड अस्पताल का होगा निर्माण

केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से राज्य में 50 बेड वाले दो इंटीग्रेटेड आयुष हॉस्पिटल खोले जायेंगे. नदिया जिले के कल्याणी और बीरभूम जिले के दुबराजपुर में हॉस्पिटल खुलेंगे. यहां मुख्य रूप से आउटडोर व इंडोर विभाग में आयुर्वेद, होमियोपैथी, यूनानी और योग चिकित्सा पद्धति से मरीजों का इलाज किया जायेगा. ज्ञात हो कि इससे पहले पश्चिम मेदिनीपुर और अलीपुरदुआर में इंटीग्रेटेड आयुष हॉस्पिटल खुल चुका है.

Also Read: Abhishek Banerjee : राज्यपाल के इंतजार में अभिषेक बनर्जी का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी
खुलेंगे 540 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

राज्य में 540 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने की योजना है. अब तक 271 सेंटर खुल चुके हैं. शेष सेंटर तैयार किये जा रहे हैं. इस सेंटर में एक छत के नीचे आयुर्वेद, होमियोपैथ और योग से रोगों का इलाज किया जा रहा है.

Also Read: Raj Bhavan campaign : राज्यपाल से मुलाकात होने तक राजभवन के सामने टीएमसी का प्रदर्शन जारी : अभिषेक बनर्जी
आयुष पैलिएटिव केयर यूनिट खोलने की योजना

राज्य में आयुष पैलिएटिव केयर यूनिट खोलने की योजना हैं. अगर ऐसा हुआ, तो बंगाल पहला ऐसा राज्य होगा जहां आयुष पैलिएटिव केयर यूनिट होगी. राज्य के आठ सरकारी आयुर्वेद एवं होमियोपैथी इंस्टीट्यूट में पैलिएटिव केयर यूनिट खोले जाने की योजना है. आयुष विभाग के डायरेक्टर प्रो. डॉ देवाशीष घोष ने बताया कि नदिया जिले के कल्याणी और बीरभूम जिले के दुबराजपुर में इंटीग्रेटेड आयुष हॉस्पिटल खोले जायेंगे. प्रथम चरण के कार्य के लिए राशि का आवंटन हो चुका है. जल्द ही कार्य शुरू होगा. आयुष के विस्तार के लिए राज्य सरकार कई अन्य योजनाओं पर भी कार्य कर रही है. आयुर्वेद चिकित्सक डॉ सुमित सुर ने कहा कि 2014 के बाद से ही केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से राज्य में आयुष का विकास हो रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी धन्यवाद की पात्र हैं. उम्मीद है कि राज्य सरकार भविष्य में भी इस विकास कार्य को जारी रखेगी.

Also Read: WB News: सीएम ममता बनर्जी के करीबी मंत्री फिरहाद हकीम के घर सीबीआई की छापेमारी, जानें क्या है मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें