डीएलएड मामले में राज्य सरकार ने दी सीआईडी जांच के निर्देश, पहले दिन ही प्रश्न पत्र हुआ था लीक

पश्चिम बंगाल में शैक्षणिक वर्ष 2020-22 के डीएलएड पाठ्यक्रम की अंतिम साल परीक्षा के पहले दिन ही प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आया था. जिस पर अब राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई करते हुए सीआईडी जांच के आदेश दिये गये है. मामले की जांच सही तरीकें से हो इसके लिये भी कड़े निर्देश जारी किये गये है.

By Shinki Singh | November 29, 2022 5:57 PM

पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा पर्षद की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. सोमवार को पर्षद की ओर से शैक्षणिक वर्ष 2020-22 के डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन) पाठ्यक्रम की अंतिम साल परीक्षा के पहले दिन ही प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आया था. जिस पर अब राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई करते हुए सीआईडी जांच के आदेश दिये गये है. मामले की जांच सही तरीकें से हो इसके लिये भी कड़े निर्देश जारी किये गये है. वहीं इस संदर्भ में परिषद के अध्यक्ष गौतम पाल ने कहा, परिषद इस शिकायत को हल्के में नहीं ले रही है. जांच कमेटी बनाई जा रही है. घटना की सच्चाई साबित होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि 160 केन्द्रों में डीएलएड की परीक्षा थी, जिसमें 46 हजार छात्र परीक्षा दे रहे थे.

Also Read: राज्य के पूर्व मंत्री व माकपा नेता मानव मुखर्जी का निधन, कल होगा देहदान
सरकार व पर्षद की छवि खराब करने की हो रही साजिश 

प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष गौतम पाल ने कहा कि सरकार और बोर्ड की छवि खराब करने की कोशिश की गयी है. उन्होंने स्वीकार किया कि प्रश्नपत्र लीक हुए हैं और यह विश्वासघात है. श्री पाल ने साफ कहा कि इसके पीछे जो भी लोग हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अध्यक्ष गौतम पाल ने दावा किया कि किसी ने परिषद के साथ-साथ राज्य सरकार की छवि खराब करने के लिए का ऐसा किया है. उनके मुताबिक अगर परीक्षा केंद्रों में परीक्षा से जुड़े लोग इस तरह की विश्वासघात करते हैं तो बोर्ड का इससे कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि गौतम पाल ने कहा कि विशेषज्ञ समिति से बात करने के बाद ही अगला कदम उठाया जायेगा. उन्होंने कि कहा कि जांच कमेटी बनायेंगे. विशिष्ट शिकायातों के आधार पर बोर्ड कार्रवाई करेगा.

Also Read: बंगाल : ‘आप बैठिए, मैं भी बैठ जाती हूं’, बीडीओ से खफा मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया

Next Article

Exit mobile version