पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के उत्तर बंगाल दौरे के दरम्यान वहां के आठ जिलों को लेकर सात दिसंबर को बिजनेस समिट का आयोजन किया जायेगा. राज्य सचिवालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर बंगाल के आठ जिलों में औद्योगिक विकास के लिए राज्य सरकार यह सम्मेलन आयोजित करने जा रही है. उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पिछले दिनों बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का आयोजन किया गया था. इस समिट के समापन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग में आइटी हब की स्थापना करने की घोषणा की थी.
मुख्यमंत्री ने कहा था कि दार्जिलिंग में औद्योगिक विकास पर विशेष जोर दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार इस बिजनेस समिट में उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के उद्योगपतियों के साथ-साथ महानगर व देश के विभिन्न क्षेत्रों से उद्योगपति यहां पहुंचेंगे. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मुख्यमंत्री उक्त बिजनेस समिट में शामिल होंगी या नहीं.
Also Read: WB News : ममता बनर्जी के मंत्री मलय घटक के बैंक खाते की जानकारी चाहती है सीबीआई, बैंक को भेजा नोटिस
राज्य सचिवालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सात दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल जा रही हैं. मुख्यमंत्री का उत्तर बंगाल का दौरा छह से 12 दिसंबर तक रहेंगी. मुख्यमंत्री छह को सिलीगुड़ी के लिए रवाना होंगी. आठ दिसंबर को कर्सियांग में सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगी और 10 को बानरहाट में लोगों के बीच जमीन का पट्टा बांटेंगी. इसके बाद 12 दिसंबर को सिलीगुड़ी में भी एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगी.
Also Read: WB News : ममता बनर्जी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा : कुछ पापी दर्शकों के पहुंचने से फाइनल में हारा भारत
राज्य सचिवालय ने मुख्यमंत्री के उत्तर बंगाल के इस दौरे के लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को तैयारियां करने का निर्देश दिया है. सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, जिलाधिकारी प्रीति गोयल, सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्त सी सुधाकर समेत अन्य अधिकारियों ने सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम व उत्तरकन्या के जायजा लिया.