राज्य बागवानी मिशन : बीएयू ने तैयार की फलों की सूची, रांची में आम, पलामू में होगी आंवले की खेती

राज्य बागवानी मिशन और बीएयू के उद्यान विभाग ने राज्य के सभी 24 जिलों के लिए फलों का उत्पादन बढ़ाने संबंधी प्राथमिकता तय की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2020 2:27 AM

मनोज सिंह, रांची : राज्य बागवानी मिशन और बीएयू के उद्यान विभाग ने राज्य के सभी 24 जिलों के लिए फलों का उत्पादन बढ़ाने संबंधी प्राथमिकता तय की है. कृषि मंत्री बादल ने योगदान देने के बाद ही अधिकारियों का निर्देश दिया था कि हर एक जिले के फलों की अपनी पहचान होनी चाहिए.

इसके लिए मंत्री ने राज्य बागवानी मिशन को प्लान तैयार करने को कहा था. इसके बाद राज्य बागवानी मिशन और बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के उद्यान विभाग ने सभी जिलों के लिए तीन-तीन प्राथमिकता वाले फलों की सूची तैयार की है. इसमें रांची में आम के साथ अमरूद और लीची को बढ़ावा देने की अनुशंसा की गयी है.

किस जिले के लिए किस फल की अनुशंसा

रांची : आम, अमरूद, लीची

खूंटी : आम, अमरूद, लीची

गुमला : आम, अमरूद, लीची

लोहरदगा : आम, अमरूद, लीची

सिमडेगा : आम, शरीफा, कटहल

सरायकेला : आम, काजू, संतरा

पू सिंहभूम : काजू, कटहल, जामुन

प सिंहभूम : आम, इमली, कटहल

लातेहार : आम, कटहल, नाशपाती

पलामू : सिटरस(चकोतरा), बेल, आंवला

गढ़वा : आंवला, बेल, अमरूद

चतरा : आम, अमरूद, साइट्रस

हजारीबाग : कटहल, लीची, अमरूद

रामगढ़ : आम, सिट्रस, अमरूद

बोकारो : इमली, जामुन, अमरूद

धनबाद : इमली, जामुन, अमरूद

कोडरमा : आम, अमरूद, जामुन

गिरिडीह : आम, कटहल, बेल

देवघर : आम, काजू, कटहल

दुमका : आम, काजू, अमरूद.

पाकुड़ : आम, शरीफा, अमरूद

जामताड़ा : आम, काजू, कटहल

गोड्डा : आम, अमरूद, जामुन

साहिबगंज : आम, शरीफा, अमरूद

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version