Jharkhand News: खरसावां की फुटबॉल टीम ने मांडर को किया पराजित, विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित
प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि खरसावां फुटबॉल सेंटर की इस उपलब्धि से पूरे जिले का सम्मान बढ़ा है. अभी हमें लंबी दूरी तय करनी है. भले ही हमारा देश फुटबॉल में पिछड़ा हो, लेकिन हमारे खिलाड़ियों में प्रतिभा और जुनून की कोई कमी नहीं है.
खरसावां : झारखंड के पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से रांची में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर आवासीय एवं डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र खेल प्रतियोगिता के फाइनल में खरसावां के आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र ने रांची के मांडर की टीम को पराजित कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. खरसावां अर्जुना स्टेडियम में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में पुलिस प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं टी-शर्ट प्रदान कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया.
खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि खरसावां फुटबॉल सेंटर की इस उपलब्धि से पूरे जिले का सम्मान बढ़ा है. अभी हमें लंबी दूरी तय करनी है. भले ही हमारा देश फुटबॉल में पिछड़ा हो, लेकिन हमारे खिलाड़ियों में प्रतिभा और जुनून की कोई कमी नहीं है. प्रमुख मनेंद्र जामुदा ने कहा कि खरसावां की माटी में इतिहास रचने की क्षमता है. इस सम्मान समारोह के आयोजक थाना प्रभारी पिंटू कुमार मेहता ने खरसावां में खिलाड़ियों की प्रतिभा की प्रशंसा की और हर सहयोग करने का आश्वासन दिया.
कार्यक्रम को इन्होंने किया संबोधित
इस कार्यक्रम को जिला परिषद के सदस्य कालीचरण बानरा, डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, उपाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह देव, पंचायत समिति के सदस्य अजीत प्रधान, विधायक प्रतिनिधि अनूप कुमार सिंह देव, समाजसेवी सुधीर मंडल, डीएसए के कोषाध्यक्ष पिनाकी रंजन, प्रशिक्षक बलराम महतो, प्रशिक्षक संजय सुंडी, प्रधानाध्यापक माजिद खान, जिला क्रिकेट संघ के आलोक दास सहित कई लोगों ने संबोधित किया. इस कार्यक्रम में कई खेल प्रेमी एवं विजेता टीमों के खिलाड़ी उपस्थित थे.