गोरखपुर : गोरखनाथ मंदिर में हर वर्ष आयोजित होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता का रविवार को शुभारंभ हो गया. राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में राज्यभर के पहलवान अपना दमखम दिखा रहे हैं. प्रतियोगिता की आखिरी कुश्ती जीतने वाले को उत्तर प्रदेश केसरी के सम्मान के साथ 1.01लाख रुपए और गदा पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा. उपविजेता को 51 हजार रुपए दिए जाएंगे. वीर अभिमन्यु वर्ग के विजेता पहलवान को 51 हजार रुपए और गदा वहीं और उप विजेता को 25 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे.
अलग- अलग वर्ग में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने पहलवानों का परिचय प्राप्त कर किया. इस बार की कुश्ती प्रतियोगिता राज्य स्तरीय है. शुभारंभ के बाद पहलवानों ने दांव, पेच अपना कर दंगल की शुरुवात की.इस दौरान उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह, गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, महाराणा प्रताप परिषद के अध्यक्ष प्रो यूपी सिंह समेत काफी लोग मौजूद रहे.
Also Read: सुपरस्टार रजनीकांत ने अयोध्या पहुंचकर ‘ रामलला ‘ के दर्शन किए , सीएम योगी के बाद अखिलेश यादव से भी मुलाकातदो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को होगा. उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि रहेंगे. सीएम योगी फाइनल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की साथी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी करेंगे. गोरखनाथ मंदिर हर वर्ष नाग पंचमी पर कुश्ती प्रतियोगिता होती चली आई है.इस परंपरा का गोरखनाथ मंदिर से पुराना जुड़ाव रहा है. इस वर्ष भी दो दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं.प्रदेश के अलग-अलग मंडल, पहलवान, छात्रावासों और स्पोर्ट्स कॉलेज के पहलवानों ने हिस्सा लिया है.
कुश्ती प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह ने बताया कि यह कुश्ती प्रतियोगिता तीन वर्गों में हो रही है. उत्तर प्रदेश केसरी (74 किलोग्राम से ऊपर), उत्तर प्रदेश कुमार (60 से 70 किलोग्राम) और वीर अभिमन्यु (50 से 60 किलोग्राम और 15 वर्ष से कम आयु से खिलाड़ी) अलग-अलग वर्गों में हिस्सा लेंगे. इसमें प्रतिभाग करने के लिए प्रदेश के अलग-अलग जगहों से पहलवान हिस्सा ले रहे हैं.
Also Read: Ghosi By Elections : मऊ घोसी में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर काली स्याही फेंकीउत्तर प्रदेश केसरी के विजेता पहलवान को 1.01लाख रुपए और गदा पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा. उप विजेता को 51 हजार मिलेंगे. उत्तर प्रदेश कुमार के विजेता पहलवान को पुरस्कार स्वरूप 51 हजार रुपए और गदा प्रदान की जाएगी. इसके उप विजेता को 25 हजार रुपए का पुरस्कार हासिल होगा. वीर अभिमन्यु वर्ग के विजेता पहलवान को 51 हजार रुपए और गदा वहीं उपविजेता को 25 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे.
रिपोर्ट : कुमार प्रदीप