22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टीफन मरांडी की बिगड़ी तबीयत, ओडिशा के अस्पताल में हुए भर्ती, वेल्लोर से लौटते समय इमरजेंसी में रोकी गई ट्रेन

स्टीफन मरांडी को इमरजेंसी में ओडिशा के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वेल्लोर से झारखंड लौटने के दौरान ट्रेन में उनकी तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद ट्रेन को बीच में रोककर उन्हें संबलपुर के बुर्ला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पाकुड़, रमेश भगत. पाकुड़ जिले के महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी को शुक्रवार को इमरजेंसी में ओडिशा के संबलपुर स्थित बुर्ला हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. विधायक स्टीफन मरांडी की तबीयत फिलहाल ठीक बताई जा रही है. इस दौरान अस्पताल में उनकी बेटी उपासना मरांडी भी साथ है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए चेन्नई अपोलो ले जाने पर विचार किया जा रहा है.

स्वास्थ्य जांच कराकर सीएमसी वेल्लोर से लौट रहे थे विधायक स्टीफन मरांडी

मिली जानकारी के अनुसार विधायक स्टीफन मरांडी अपनी स्वास्थ्य जांच कराने को लेकर सीएमसी वेल्लोर गए हुए थे. वह सीएमसी वेल्लोर में स्वास्थ्य जांच कराकर 15 जून को ट्रेन से वापस झारखंड लौट रहे थे. इस दौरान वातानुकूलित डब्बे में ठंड लगने के कारण 16 जून को उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी. अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से उन्हें आपात स्थिति में ओडिशा के बालांगीर स्टेशन में उतारा गया. उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से बालांगीर के भीम भोई मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने उनका त्वरित इलाज शुरू किया, लेकिन उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरने के कारण उन्हें संबलपुर के बुर्ला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

विधायक स्टीफन मरांडी के पीए ने दी जानकारी

विधायक स्टीफन मरांडी के पीए मुकेश मंडल ने बताया कि विधायक मरांडी वेल्लोर सीएमसी से स्वास्थ्य जांच कराकर वापस ट्रेन से झारखंड लौट रहे थे. ट्रेन के एसी बोगी में ठंड लगने के कारण उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी. जिसके बाद उन्हें ट्रेन से उतार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी तबियत ठीक है. उन्हें बेहतर जांच कराने के लिए चेन्नई अपोलो ले जाने को लेकर विचार किया जा रहा है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के पूर्व प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी की भतीजी समेत 3 घायल, बाल-बाल बचा परिवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें