सिवान के कुख्यात अपराधी को STF एवं SIT ने MP से किया गिरफ्तार, AK-47 से हमला करने का है आरोप

आफताब मियां पर पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर एके-47 से हमला करने का आरोप है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि आफताब को गिरफ्तार कर लिया गया हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2022 3:06 PM

सीवान का कुख्यात अपराधी आफताब मियां को पटना एसटीएफ एवं सीवान एसआईटी की टीम ने रविवार को सुबह आठ बजे मध्यप्रदेश के भिलाई जिले के जमुनहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी आफताब मियां पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था.

50 हज़ार का इनाम घोषित किया था

बताया जाता है कि एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर हमले के बाद सराय ओपी थाना क्षेत्र के चाप गांव निवासी आफताब मियां भाग कर मध्य प्रदेश के भिलाई जिले के जमुनहा थाना क्षेत्र में रहने के लिए चला गया था. जिसके बाद कुछ दिनों पहले ही बिहार सरकार ने जिले के कुख्यात अपराधियों आफताब मियां, गोलू सिंह और राहुल सिंह पर 50 हज़ार का इनाम घोषित किया था.

मध्य प्रदेश में होने की मिली थी सूचना 

कुख्यात अपराधी आफताब मियां पर 50 हजार के इनाम की घोषणा होने के बाद पुलिस को सुराग मिला के वह मध्य प्रदेश के भिलाई जिले के जमुनहा थाना क्षेत्र में रह रहा है. जिसके बाद इस सुराग की तलाश की गई जिसके बाद पुलिस को पुख्ता सबूत मिला तो पटना एसटीएफ एवं सीवान एसआईटी की टीम ने संयुक्त रुप से रविवार की सुबह भिलाई जिले के जमुनहा थाना क्षेत्र के उसके गाने वाले स्थान पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: भागलपुर के सोनवर्षा घटोरा घाट पर गंगा में डूबने से तीन युवक की मौत, गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला
रईस खान के काफिले पर एके-47 से हमला करने का आरोप

बताया जाता है कि बिहार पुलिस ने मध्य प्रदेश पहुंचने के बाद स्थानीय थाना को सूचना दिया. जिसके बाद पुलिस कुख्यात अपराधी को अपने साथ लेकर बिहार के लिए रवाना हो गई है. बता दें की आफताब मियां पर पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर एके-47 से हमला करने का आरोप है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि आफताब को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. एसआईटी और एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार किया हैं.

Next Article

Exit mobile version