गोरखपुरः STF ने पशु तस्कर मोनू उर्फ वाहिद को किया गिरफ्तार, पुलिस टीम पर किया था हमला
यूपीः एसटीएफ गोरखपुर की टीम ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर लूट करने वाले शातिर पशु तस्कर मोनू उर्फ वाहिद रजा को गिरफ्तार किया है. आईजी ने पशु तस्कर पर 50 हजार के इनाम की घोषणा की थी. जिसके बाद से पुलिस ने अज्ञात तस्करों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई थी.
यूपीः एसटीएफ गोरखपुर की टीम ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर लूट करने वाले शातिर पशु तस्कर मोनू उर्फ वाहिद रजा को गिरफ्तार किया है. आईजी ने पशु तस्कर पर 50 हजार के इनाम की घोषणा की थी. तीन जनवरी 2022 की रात करीब 12:30 बजे गुलहरिहा थाना क्षेत्र में पशु तस्करों ने पीआरबी पर तैनात पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला कर मोबाइल फोन और 500 रुपये की लूट की थी. पुलिस ने जब तस्करों को पकड़ने की कोशिश की तो उन लोगों ने पुलिस परही फायरिंग शुरू कर दी और फरार हो गए थे. जिसके बाद से पुलिस ने अज्ञात तस्करों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई थी.
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया जुर्म
एसटीएफ और लोकल पुलिस काफी समय से पशु तस्कर मोनू उर्फ वाहिद रोजा की तलाश कर रही थी. एसटीएफ यूनिट के इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह ने अपनी टीम के साथ मोनू उर्फ वाहिद रजा को सरैया बाजार से गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 312 बोर का तमंचा बरामद किया है. पूछताछ में मोनू ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ गोरखपुर के गुलरिहा, चिलुवाताल, खोराबार, कैंट, राजघाट, शाहपुर सहित कई और थाना क्षेत्र में घूमकर पशुओं की रेकी करते थे और रात में घुमंतू मवेशियों को उठाकर तस्करी के लिए ले जाते थे. तस्कर मोनू के ऊपर 14 मुकदमे दर्ज हैं.
Also Read: गोरखपुर: बिजली कर्मियों के कार्य बहिष्कार से ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता परेशान, पानी को तरसे
पशु तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस कर रही कार्रवाई
गुलरिहा में पुलिस टीम पर तस्करों द्वारा हमला के बाद से पुलिस ने छानबीन की. इस दौरान कई नाम सामने आए. इस घटना में शामिल कुशीनगर जिले के तुर्क पट्टी थाना क्षेत्र के लाला गुरवलिया निवासी मोनू उर्फ वाहिद की तलाश में पुलिस काफी दिनों से छापेमारी कर रही थी. यह पशु तस्कर पहले तो शहर में आकर पशुओं की रेकी करते हैं, और रात में सुनसान इलाका देखकर पशुओं को गाड़ी पर लाद कर बिहार के रास्ते बंगाल में तस्करी करते हैं. पशु तस्करी पर रोक लगाने के लिए गोरखपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
रिपोर्ट-कुमार प्रदीप,गोरखपुर