25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुरः STF को मिली बड़ी कामयाबी, गांजा तस्कर गिरफ्तार, साल 2019 से चल रहा था फरार

गोरखपुरः एसटीएफ की टीम ने कैंट थाना क्षेत्र के विंध्यवासिनी पार्क (वी पार्क) के पास से गांजा तस्करी में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी साल 2019 से गांजा तस्करी के मामले में फरार चल रहा था. काफी दिनों से NCB को उसकी तलाश थी.

गोरखपुरः यूपी के गोरखपुर एसटीएफ की टीम ने कैंट थाना क्षेत्र के विंध्यवासिनी पार्क (वी पार्क) के पास से गांजा तस्करी में फरार चल रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी साल 2019 से गांजा तस्करी के मामले में फरार चल रहा था. काफी दिनों से NCB को उसकी तलाश थी. पकड़े गए तस्कर की पहचान कुशीनगर जिले के तमकुही रोड के राम जानकी नगर के रहने वाले दिनेश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. फिलहाल युवक को STF ने NCB लखनऊ को सौंप दिया है.

NCB काफी दिन से आरोपी की कर रही थी तलाश

बताते चलें पकड़े गए आरोपी के खिलाफ गोरखपुर के कैंट थाना समेत कुशीनगर के कप्तानगंज और NCB लखनऊ में एनडीपीएस एक्ट में कई केस दर्ज है. NCB को काफी दिनों से तस्कर की तलाश थी. और NCB ने उसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ से अनुरोध किया था. मंगलवार को आरोपी युवक का लोकेशन गोरखपुर में मिला था. जिसके बाद एसटीएफ ने उसे कैंट इलाके वी पार्क से गिरफ्तार किया है.

Also Read: Gorakhpur Most Haunted Place: गोरखपुर की इन जगहों पर भूलकर भी न जाएं, घूमने से पहले देख लें पूरी लिस्ट
क्या बताया एसटीएफ प्रभारी ने

एसटीएफ प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि साल 2019 में आरोपी दिनेश कुमार गुप्ता अपने साथी मनोज कुमार चौधरी के कहने पर गांजा की सप्लाई लेने उड़ीसा गया था और दोनों ने ट्रक पर करीब 1135 किलो गांजा लोड किया हुआ था. तभी इसकी सूचना NCB को मिल गई. और NCB ने 3 सितंबर 2019 को रेड कर ट्रक ड्राइवर और जितेंद्र गुप्ता को अयोध्या से गिरफ्तार किया था. लेकिन तस्करी का मास्टरमाइंड सरगना दिनेश गुप्ता और उसका साथी मनोज चौधरी तभी से फरार चल रहे थे. एसटीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि तस्कर की गोरखपुर होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें