बंगाल के कांकसा में STF ने पकड़ा 50 करोड़ का ब्राउन शुगर का कच्चा माल, 4 तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर का कच्चा माल लेकर बंगाल आ रहे ट्रक को पश्चिम बंगाल के कांकसा स्थित बासकोपा टोल प्लाजा के पास एसटीएफ ने बरामद किया है. बरामद मादक पदार्थ की कीमत 50 करोड़ रुपये आंकी गयी है. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2023 5:52 PM
an image

पानागढ़ (पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिला अंतर्गत कांकसा थाना क्षेत्र के बासकोपा टोल प्लाजा के पास बुधवार को राज्य एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक में रखे ब्राउन शुगर का कच्चा माल और केमिकल समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद ब्राउन शुगर के कच्चे माल की कीमत 50 करोड़ रुपये आंकी गयी है. बताया गया कि ये ट्रक उत्तर प्रदेश से बंगाल आ रहा था. इसी बीच एसटीएफ के गिरफ्त में आ गया. गिरफ्तार आरोपियों में दो नदिया जिले के पलासी के रहने वाले हैं जबकि दो लोगों में एक ट्रक का चालक और दूसरा खलासी है.

उत्तर प्रदेश से ब्राउन शुगर लेकर आ रहा था ट्रक

एसटीएफ सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश से आया ये ट्रक ब्राउन शुगर का कच्चा माल उतारकर नदिया ले जाने के फिराक में तस्कर थे, लेकिन इससे पहले ही एसटीएफ ने उक्त माल समेत तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा ये माल उत्तर प्रदेश के किस जिले से आ रहा था और बंगाल में कहां-कहां सप्लाई किया जाने वाला था इन सब सवालों को लेकर एसटीएफ जांच पड़ताल में जुट गई है.

Also Read: West Bengal: बीरभूम में अज्ञात बदमाशों ने पुलिस पर की बमबाजी, पुलिसकर्मी समेत दो घायल

गिरफ्तार आरोपियों से हो रही पूछताछ : कांकसा एसीपी

इस संबंध में कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने बताया कि एसटीएफ और कांकसा पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बनाने का कच्चा माल जब्त किया है. इस घटना में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त माल में चार बस्ते में मौजूद एक क्विटल ब्राउन शुगर बनाने का डस्ट और दो बैरल केमिकल जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Exit mobile version