10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र फैजान अंसारी का ISIS से संपर्क होने पर AMU में हडकंप,यूनिवर्सिटी में कोई रिकार्ड अभी नहीं मिला

AMU में किस कोर्स में एडमिशन लिया. इस बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है . प्रॉक्टर ने बताया कि अभी फैजान अंसारी के बारे में यूनिवर्सिटी से कोई डेटा उपलब्ध नहीं हो सका है.

अलीगढ़ . ISIS से संपर्क के मामले में फैजान अंसारी की गिरफ्तार के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में हडकंप मच गया है. फैजान अंसारी से जुड़ी हर गतिविध और ब्यौरा की तलाश की जा रही है. एनआइए की मुताबित फैजान एएमयू का छात्र है. यहां पढ़ने के दौरान ISIS से संपर्क में आया था. इस मामले में AMU प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि फैजान के बारे में जानकारी मिली है . उसका डेटा तलाशा जा रहा है. उन्होंने बताया कि फैजान अंसारी पुत्र फिरोज अंसारी, निवासी – लोहरदगा, झारखंड नाम से डेटा का मिलान किया जा रहा है . डॉक्टर वसीम अली ने बताया कि यहां का स्टूडेंट रहा है या नहीं रहा है. कब से कब तक यहां पढ़ा है. किस कोर्स में एडमिशन लिया है. इस बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है . प्रॉक्टर ने बताया कि अभी फैजान अंसारी के बारे में यूनिवर्सिटी से कोई डेटा उपलब्ध नहीं हो सका है.

एनआईए ने झारखंड से किया गिरफ्तार

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र फैजान अंसारी को ISIS से संपर्क रखने के आरोप में एनआइए ने झारखंड से गिरफ्तार किया है . फैजान अंसारी ISIS के विदेशी हैंडलर के कांटेक्ट में था. एनआइए ने 19 जुलाई को आईपीसी की धारा और UA (P) एक्ट के तहत केस रजिस्टर किया है. एनआइए और आईबी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि अलीगढ़ में पढ़ाई के दौरान वह आईएसआईएस के संपर्क में आया था. फैजान की गिरफ्तारी लोहरदगा से हुई है. बताया जा रहा है कि दो साल पहले लोहरदगा से फैजान अपना भविष्य बनाने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पढ़ाई करने आया था. इस दौरान उसका संपर्क गलत लोगों से हुआ. जिसके बाद वह डार्क नेट के जरिए प्रतिबंधित ISIS ग्रुप के संपर्क में आ गया और प्रभावित हुआ.

Also Read: झारखंड: आतंकी संगठन ISIS के लिए काम करनेवाले इंजीनियरिंग के छात्र फैजान अंसारी को लाया गया रांची, भेजा गया जेल
डार्क नेट के इस्तेमाल के चलते NIA के रडार पर आया

एनआइए की प्रेस रिलीज के अनुसार सोशल मीडिया के जरिए कट्टरपंथी विचारधारा उसके मन में भर दी गई. जिसके बाद वह लगातार इनके संपर्क में रहा. AMU से 2 माह पहले वह लोहरदगा आया. डार्क नेट के इस्तेमाल के कारण वह केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर आ गया था. जिसके बाद केंद्रीय एजेंसियां लगातार फैजान अंसारी की जांच में जुटी थी. वही, लोहरदगा से फैजान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया.

लैपटाप में मिला देश विरोध डेटा

फैजान अंसारी के पास से लैपटॉप बरामद किया गया है. जिसमें देश विरोधी डेटा मिला है. उसके मेल अकाउंट से भी जानकारी मिली है. केंद्रीय एजेंसियों के अनुसार व कट्टरपंथी जेहाद पर जोर दे रहा था. हालांकि अब एजेंसी यह भी जांच कर रही है कि फैजान ने किसी अन्य युवक को अपने साथ शामिल तो नहीं किया है . फैजान अंसारी ISIS के लिए स्लीपर सेल की तरह काम कर रहा था. जानकारी के अनुसार फैजान अंसारी की प्रारंभिक पढ़ाई लोहरदगा के विद्या मंदिर में हुई. जिसके बाद वह सेंट जेवियर कॉलेज, रांची में पढ़ने गया और फिर उच्च शिक्षा के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दाखिला लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें