अलीगढ़ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एसडीएम ने औचक छापा मार कार्रवाई करते हुए स्टाफ नर्स के केबिन से भारी मात्रा में मेडिकल स्टोर की दवाएं बरामद की है. स्टाफ नर्स की स्कूटी में भी प्राइवेट दवाएं पाई गई. काफी समय से इगलास सीएचसी में डॉक्टर द्वारा बाहर की दवाएं लिखने की शिकायत मिल रही थी, वहीं एसडीएम ने करीब 3 घंटे रुक कर अस्पताल में छानबीन की. करीब 41 तरह की प्राइवेट दवाएं बरामद हुई है. वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारी अनियमितता मिलने पर अस्पताल स्टाफ पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है.
इगलास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गरीबों की जेब पर डाका डाला जा रहा है. अस्पताल में तैनात डॉक्टर की मिलीभगत से सरकारी अस्पताल के अंदर बाहर की दवाएं बेची जा रही है. बाहर की दवाएं बेचे जाने की शिकायत एसडीएम से की गई थी. जिसके बाद एसडीएम शुक्रवार को अचानक अस्पताल पहुंची. इस दौरान अस्पताल के अंदर और स्कूटी से प्राइवेट दवाओं का जखीरा बरामद किया. एसडीएम की छापामार कार्रवाई से अस्पताल स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई.
हालांकि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाएं मुफ्त में देने के लिए यूपी और केंद्र सरकार ने कई योजनाएं चला रखी है, लेकिन हकीकत में जमीनी धरातल पर यह योजनाएं नजर नहीं आ रही. यही कारण है कि इग्लाश के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाहर की दवाएं बेचते हुए पकड़े गए. भारी मात्रा में बाहर की प्राइवेट दवाओं का जखीरा मिला है. जिन्हें जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं एसडीएम ने मेडिकल संचालक के आने जाने का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला.
एसडीएम इग्लाश महिमा सिंह ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान भारी संख्या में प्राइवेट दवाएं मिली है. इसकी जांच कराने के निर्देश दिए हैं. जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया 41 तरह की प्राइवेट दवाएं मिली है. सब का रिकॉर्ड किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल के अंदर प्राइवेट दवाएं कैसे आई है, इसकी जांच की जाएगी. जो भी व्यक्ति दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़