Varanasi News: ट्रक के नाम पर काटी जा रही थी चोरी की गाड़ियां, 6 के खिलाफ मामला दर्ज

जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट स्थित कबाड़ मंडी में करीब 11 गाड़ी चोरी की काटे जाने की जानकारी मिली. यहां ऐसी गाड़ियां मिली जिनको ट्रक के नाम पर काटा गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2021 4:28 PM

Varanasi News : जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट स्थित कबाड़ मंडी में पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया. चेतगंज एसीपी देर रात एक दुकान पर पहुंचे, जब उन्होंने दुकान का रजिस्टर चेक किया, तो करीब 11 गाड़ी चोरी की काटे जाने की जानकारी मिली. यहां ऐसी भी गाड़ियां मिली जिनको ट्रक के नाम पर काटा गया.

पुलिस को दुकानदार के पास से कई वाहन ऐसे मिले जिनका कोई रिकॉर्ड कबाड़ी के पास नहीं मिला. पुलिस ने इस मामले में सभी 20 से ज्यादा वाहनों को चोरी के होने का अंदेशा जताते हुए 6 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

एसीपी चेतगंज ने बताया कि चौकाघाट कबाड़ी की दुकानों पर चोरी की गाड़ियां काटे जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर शनिवार देर रात चौकाघाट के यूसुफ की दुकान पर छापा मार कर पूरे गोदाम को चेक किया गया. पुलिस ने रजिस्टर और गाड़ियों का मिलान किया. मौके पर गोदाम मालिक गाड़ियों के कोई भी कागज मौके पर नहीं दिखा पाया.

Also Read: Varanasi News: वाराणसी की ट्रैफिक पुलिस ने दिखाई इंसानियत, हार्ट अटैक से पीड़ित व्यक्ति की बचायी जान

एसीपी चेतगंज ने चौकी प्रभारी को मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया. एसीपी के आदेश पर चौकाघाट चौकी इंचार्ज की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. तहरीर के आधार पर लक्ष्मी सिंह, बिहारी, संजय यादव, विक्रम कन्हैया लाल, लकी सरदार और अशोक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Also Read: Varanasi News: PM मोदी के दोस्त मंगल को भी नहीं बचा सकी वाराणसी पुलिस, चोरों ने दस हजार रुपए उड़ाए

एसीपी चेतगंज ने बताया कि चौकाघाट की सभी कबाड़ियों की चेकिंग की जाएगी, जहां भी अनिमियता मिली उस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)

Next Article

Exit mobile version