गिरिडीह में अवैध पत्थर खदान में बड़ा हादसा, पोकलेन चालक की मौत, चार मजदूर घायल
गिरिडीह जिले के धनवार थाना इलाके के पारोडीह स्थित अवैध पत्थर खदान में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां अवैध रूप से पत्थर उत्खनन करने के दौरान एक बड़े चट्टान के पोकलेन और हाइवा के ऊपर गिर जाने से पोकलेन चालक की मौत हो गई.
गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह जिले के धनवार थाना इलाके के पारोडीह स्थित अवैध पत्थर खदान में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां अवैध रूप से पत्थर उत्खनन करने के दौरान एक बड़े चट्टान के पोकलेन और हाइवा के ऊपर गिर जाने से पोकलेन चालक की मौत हो गई. जबकि हाइवा चालक और खदान में मौजूद आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए. मृतक पोकलेन चालक की पहचान कोडरमा जिले के पूर्णानगर निवासी सिकंदर पंडित के रूप में की गई है.
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि धनवार के पारोडीह स्थित अवैध पत्थर खदान में आज सुबह उत्खनन का कार्य चल रहा था. यह खदान लगभग 400 फीट गहरा है. जिसमें अचानक एक चट्टान का बड़ा हिस्सा गिर गया. जिसके बाद पोकलेन और हाइवा गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें पोकलेन चालक सिकंदर पंडित की मौत हो गई. जबकि हाइवा चालक और अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.
इधर मामले की सूचना मिलने के बाद खोरीमहुआ एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, धनवार सीओ नरेश कुमार, धनवार थाना प्रभारी पीकू प्रसाद समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर मौजूद पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए. फिलहाल, घायल मजदूरों का इलाज स्थानीय स्तर पर करवाया जा रहा है. वहीं पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
Also Read: लोहरदगा में पुलिस की अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 227 शराब की बोतल बरामद