20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बस पर पथराव मामले में 71 नामजद व 200 अज्ञात के खिलाफ केस, बीडीओ को शोकॉज

कटकमसांडी बीडीओ वेदवंती कुमारी से कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में स्पष्टीकरण पूछा गया है. अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय से नौ अक्टूबर को स्पष्टीकरण पत्र जारी हुआ है. इसमें कहा गया है कि कटकमसांडी के पेलावल में दो समुदायों के बीच आठ अक्टूबर को तनाव उत्पन्न के बाद भी लापरवाही बरती गयी.

हजारीबाग: हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड के पेलावल गांव में सोमवार को पूरी तरह शांति व्यवस्था कायम रही. आठ अक्टूबर की देर रात रांची के धुर्वा में आयोजित शौर्य जागरण यात्रा सह धर्मसभा में भाग लेकर वनवासी बस से लौट रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों पर हमला (पथराव) किया गया था और उनके साथ मारपीट की गयी थी. इसमें कई लोग घायल हो गए थे. इस मामले में पेलावल ओपी में 71 नामजद और 200 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. इस घटना के बाद क्षेत्र में सोमवार को आम दिनों की तरह सभी दुकानें, स्कूल खुले. हजारीबाग कटकमसांडी रोड में चहल पहल रही. सैकड़ों वाहनों की आवाजाही पहले की तरह रही. पुलिस प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर गश्त की जा रही है. घटना को लेकर पेलावल ओपी में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है. इधर, कटकमसांडी की बीडीओ वेदवंती कुमारी से कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में स्पष्टीकरण पूछा गया है. अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय से नौ अक्टूबर को स्पष्टीकरण का पत्र जारी हुआ है. इस पत्र में कहा गया है कि कटकमसांडी प्रखंड के पेलावल गांव में दो समुदायों के बीच आठ अक्टूबर को तनाव उत्पन्न हो गया था.

धार्मिक उन्माद फैलाने और जानलेवा हमले का आरोप

रांची में आठ अक्टूबर को आयोजित शौर्य जागरण यात्रा सह धर्म सभा से लौट रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बस पर हजारीबाग जिले के पेलावल ओपी क्षेत्र में पथराव और मारपीट की घटना हुई थी. इसको लेकर कटकमसांडी थाने अंतर्गत पेलावल ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कटकमसांडी थाना कांड संख्या 419-23 में धार्मिक उन्माद फैलाने और जानलेवा हमले करने के आरोप मे अबूलेस हासमी, मो ताहिर, मो हलीम, मो असलम समेत 71 को नामजद और 200 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. यह मामला दंडाधिकारी राजकुमार सिंह की लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

Also Read: झारखंड:बदलाव संकल्प सभा में गरजे टाइगर जयराम महतो, बोले-हक व अधिकार के लिए जगें युवा, पीढ़ियां नहीं करेंगी माफ

जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की सक्रियता से माहौल बिगड़ने से बचा

हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड के पेलावल थाना अंतर्गत पेलावल गांव मे आठ अक्टूबर की रात एक समुदाय द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बस पर पथराव से स्थिति तनावपूर्ण हो गयी थी. तत्परता से खराब माहौल बनने के बाद बड़ी घटना को रोक लिया गया. डीसी नैंसी सहाय, एसपी मनोज रतन चोथे, एसडीओ विद्या भूषण कुमार, डीएसपी राजीव कुमार की संयुक्त पहल से मामला तत्काल शांत हुआ. डीएसपी राजीव कुमार, पेलावल इंसपेक्टर उत्तम तिवारी, ओपी प्रभारी अभिषेक सिंह घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर मामले को शांत कराया. देर रात तक पूरे पेलावल ओपी क्षेत्र के अन्य गांव में रात्रि गश्ती कर माहौल को शांत किया. साइरन लगे वाहन व गाड़ी पुलिस बल लेकर बरगडा, जलमा, सारूगारू, डाड, पिचरी, लुपूंग, असधिर, कंसार समेत कई गांवों में रात भर गश्ती की. डीसी, एसपी और एसडीओ की संयुक्त टीम ने समय रहते पूरे प्रशासनिक महकमे ने शांति व्यवस्था कायम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और इस तरह बड़ी वारदात होने से बच गयी.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का किया शिलान्यास, टांड़ में भी सालोंभर लहलहाएंगी फसलें

कटकमसांडी बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया

हजारीबाग के कटकमसांडी की बीडीओ वेदवंती कुमारी से कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में स्पष्टीकरण पूछा गया है. अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय से नौ अक्टूबर को स्पष्टीकरण का पत्र जारी हुआ है. इस पत्र में कहा गया है कि कटकमसांडी प्रखंड के पेलावल गांव में दो समुदायों के बीच आठ अक्टूबर को तनाव उत्पन्न हो गया था. अंचल अधिकारी के अवकाश में रहने के कारण डीसी नैंसी सहाय द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर विधि व्यवस्था की निगरानी का आदेश दिया गया था, लेकिन बीडीओ घटनास्थल पर नहीं गयीं. नौ अक्टूबर को बीडीओ को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा गया तो प्राथमिकी दर्ज कराने का कार्य भी नहीं किया. विधि व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में वरीय अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना की गयी है. सदर एसडीओ विद्या भूषण की ओर से जारी स्पष्टीकरण पत्र में 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. इसकी अवहेलना करने पर विभागीय कार्रवाई व निलंबन की अनुशंसा की जाएगी.

Also Read: PHOTOS: गोवा की नेशनल रेड रन मैराथन दौड़ में झारखंड की बिटिया संघमित्रा मेहता व राजन ने दिखाया दम, बढ़ाया मान

सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़नेवालों पर होगी कार्रवाई

हजारीबाग जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कहा है कि सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़नेवालों पर कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगामी पर्व तथा जिले में घटित घटनाओं के मद्देनजर सोशल मीडिया के दुरुपयोग करनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया के माध्यम से सांप्रादायिक माहौल खराब करनेवाले किसी भी प्रयास को कड़ाई से निपटा जायेगा. हाल के दिनों में व्हाट्सएप, फेसबुक, यूट्युब व अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट करनेवालों को चिन्हित किया जा रहा है. इसकी सूचना भी जिला प्रशासन को हो रही है. ऐसा करनेवालों पर विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया का जिम्मेवारी से प्रयोग करें. धार्मिक विद्वेष फैलानेवालों को चिन्हित कर प्रशासन को सूचना देकर सहयोग करें.

Also Read: झारखंड: बीजेपी की संकल्प सभा में बोले बाबूलाल मरांडी, गरीबों का हक मार रही हेमंत सोरेन सरकार, जनता लेगी हिसाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें