26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली: जोगी नवादा में कांवरियों पर हुआ पथराव, दर्जन भर से ज्यादा घायल, 5 थाने की फोर्स मौके पर पहुंची

बरेली में दूसरे समुदाय के लोगों ने कांवरियों पर पथराव कर दिया. पथराव में दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर पांच थानों की पुलिस फोर्स समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे. इलाका छावनी में तब्दील हो गया. घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है.

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर खुराफातियों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. मगर, पुलिस की सक्रियता से खुराफातियों के मंसूबे फेल हो गए हैं. शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा मुहल्ले की शाहनूरी मस्जिद के पास रविवार को एक समुदाय के युवकों और कांवरियों के बीच पथराव हो गया. पुलिस ने काफी मुश्किल से शांत किया.

घटना के बाद पुलिस अफसरों के साथ कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. मगर, इसमें कुछ लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद कांवरियों ने मस्जिद के पास से गुजरने पर पथराव का दावा किया है, तो वहीं एक समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर मस्जिद के ऊपर पथराव का आरोप लगाया है. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है. इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. पथराव के बाद सोशल मीडिया पर पथराव के वीडियो वायरल हो रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दरअसल, शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा के गुसाई गौटिया रिलायंस टावर से रविवार को करीब 2000 हजार कांवरियों का जत्था कछला जल लेने जा रहे थे. शाहनूरी मस्जिद के पास कांवरियों और एक समुदाय विशेष के बीच पथराव हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव कर रहे हैं. पुलिस पथराव से लोगों को रोकने की कोशिश कर रही है. मगर, वह नहीं मान रहे हैं. इसमें दर्जन भर से अधिक कांवरिए और एक समुदाय के लोग घायल हो गए हैं.

इसमें महिला, पुरुष और कांवड़िए शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ आशीष प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक सिंह के साथ पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया. समुदाय विशेष के लोगों ने आरोप लगाया है कि कांवर वाले कभी इस रास्ते से नहीं गए. उन्होंने कांवरियों को जाने से मना किया था. इसके बाद कांवरियों पर मस्जिद के ऊपर पथराव का आरोप लगाया. पथराव के एक वायरल वीडियो में पुलिस के सामने गले में लाल रूमाल डाले कुछ युवक पथराव कर रहे हैं. इसमें 50- 60 लोग पथराव कर रहे हैं.

वनखंडी नाथ मंदिर में करना था जलाभिषेक

बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा स्थित वनखंडी नाथ मंदिर शहर के प्रमुख नाथ मंदिरों में से एक है. यहां सावन के हर सोमवार को हजारों की संख्या में कांवरिये पहुंचते हैं. तीसरे सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों का जत्था जल लेने जा रहा था.

शहर में मची अफरातफरी

बारादरी थाना क्षेत्र में पथराव के बाद शहर में अफरातफरी मच गई. घटना के बाद कांवरियों में आक्रोश है. उन्होंने पूर्व पार्षद और अन्य लोगों पर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने पूर्व समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है.

एक बार शांत, फिर दोबारा पथराव

कुछ लोगों ने बताया कि वनवारी लाल शर्मा का जत्था यहां से निकल रहा था. एक बार पथराव होने के बाद कांवरियों पर समोसे वाली गली में दोबारा पथराव हुआ. इसके बाद बड़ी संख्या में कांवरिए बाबा बनखंडी नाथ मंदिर के पास इकट्ठे हो गए. पुलिस ने एहतियात के तौर पर स्थानीय मार्केट बंद करा दिया है.

मनौना में भड़की थी चिंगारी

बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के मनौना गांव में शनिवार रात कांवरियों का रास्ता रोके जाने पर आठ घंटे तक हंगामा हुआ था. गांव वालों ने पहली बार नए रास्ते से निकलने कर नाराजगी जताई थी. आरोप है कि देर शाम दूसरे समुदाय के लोगों ने गंगा जल लेने कछला घाट जा रहे कांवड़ियों का रास्ता रोक दिया. इसके बाद कांवरियों ने हंगामा कर दिया. माहौल तनावपूर्ण होने पर आसपास के थानों से फोर्स को बुलाया गया. रात करीब 2:30 बजे कांवड़ियों का जत्था निकालकर गांव की सीमा से बाहर कराया गया.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें