Loading election data...

हुगली में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर फेंके गये पत्थर, स्कूल ड्रेस पहने छात्रों की करतूत

बेलमुरी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक चंचल कुमार बासुई ने बताया कि पुलिस सुबह साढ़े आठ बजे के करीब स्कूल में आयी और पूछा कि स्कूल कब शुरू हुआ और स्कूल की ड्रेस क्या है? पुलिस का कहना है कि कुछ स्कूल ड्रेस पहने बच्चों ने ट्रेन पर पथराव किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2023 10:53 AM

जिले में एक बार फिर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आयी है. सूत्रों के मुताबिक हुगली जिले के बेलमुरी रेलवे फाटक और धनियाखाली हाल्ट स्टेशन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गये, जिससे खिड़कियों के शीशे टूट गये. आशंका जतायी जा रही है कि स्कूल ड्रेस पहने कुछ छात्रों ने इस घटना को अंजाम दिया.

इस घटना के बाद फिर से वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना की सूचना मिलने के बाद राज्य पुलिस और रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लोगों से पूछताछ जारी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुछ शरारती छात्रों ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके. पुलिस स्कूलों में भी जाकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इलाके के एक स्कूल के शिक्षक से पूछताछ की है.

बेलमुरी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक चंचल कुमार बासुई ने बताया कि पुलिस सुबह साढ़े आठ बजे के करीब स्कूल में आयी और पूछा कि स्कूल कब शुरू हुआ और स्कूल की ड्रेस क्या है? पुलिस का कहना है कि कुछ स्कूल ड्रेस पहने बच्चों ने ट्रेन पर पथराव किया. वंदे भारत एक्सप्रेस पर शुरुआत से ही पत्थरबाजी की घटना सामने आ रही है. सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं, देश के विभिन्न राज्यों में पत्थरबाजी की घटना सामने आती रही है. विशाखापत्तनम में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना के चार दिन बाद मंगलवार को हुगली में हुई घटना से अब रेलवे पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

Also Read: कुड़मी समाज के प्रतिनिधियों के साथ पश्चिम बंगाल सरकार की बैठक रही बेनतीजा

Next Article

Exit mobile version