वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव,घटना की जांच में जुटा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, भाजपा व तृणमूल में ठनी
पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पिछले दो दिनों में दो बार पथराव की खबरें सामने आयी हैं. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने सवाल किया कि क्या यह घटना हावड़ा रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री के सामने ‘जय श्री राम’ के नारे का ‘बदला’ है ?
पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पिछले दो दिनों में दो बार पथराव की खबरें सामने आयी हैं. पहली बार सोमवार शाम को ट्रेन पर पथराव किया गया था. मंगलवार रात 10.30 बजे जब ट्रेन हावड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 10 पर पहुंची तो कोच सी-3 एवं सी-6 के दरवाजें एवं खिड़कियां क्षतिग्रस्त मिलीं. इसकी जानकारी होने के बाद रेलवे, आरपीएफ व जीआरपी के आला अधिकारी ट्रेन के पास पहुंचे और क्षतिग्रस्त दरवाजों एवं खिड़कियों की वीडियो रिकॉर्डिंग की. रेलवे मामले की जांच कर रहा है.
Also Read: नए साल की सौगात, वंदे भारत ट्रेन से 5 घंटे में तय होगी रांची से हावड़ा की दूरी
वंदे भारत पर पथराव की जांच में जुटा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
न्यू जलपाईगुड़ी(एनजेपी) से हावड़ा आ रही 22302 वंदे भारत एक्सप्रेस पर मालदा के कुमारगंज रेलवे स्टेशन के पास पथराव के बाद पूर्वोतर सीमांत रेलवे इसकी जांच में लग गया है. कटिहार मंडल में इसे लेकर एक बैठक भी हुई, जिसमें डीआरएम व अन्य उच्चाधिकारी शामिल थे. मंडल ने पूरी घटना की प्राथमिक रिपोर्ट रेल मंत्रालय को भेज दी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए आरपीएफ व जीआरपी का साझा अभियान चलाया जा रहा है. पर अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. रेलवे की ओर से स्थानीय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. इस बाबत पूछने पर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि पथराव में सेमी हाइस्पीड ट्रेन के सी-13 कोच का एक दरवाजा क्षतिग्रस्त हुआ है.
भाजपा ने एनआइए जांच की मांग की
भाजपा ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) से तफ्तीश कराने की मांग की है, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने इसे ‘राज्य को बदनाम करने की साजिश’ बताया. मालदा से लगभग 50 किलोमीटर दूर कुमारगंज रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की शाम डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था. इसे लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि वर्ष 2019 में सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन में शामिल रहे लोगों ने इस ट्रेन पर पथराव किया है. किसी अन्य राज्य में वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला या तोड़फोड़ नहीं हुई है, ऐसे में यह घटना शर्मनाक है.
शुभेंदु अधिकारी ने कहा ‘जय श्री राम’ के नारे का ‘बदला’ है
राज्य सरकार अपना वोट बैंक बचाने के लिए पत्थरबाजों के खिलाफ कुछ नहीं करेगी. इधर, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने सवाल किया कि क्या यह घटना हावड़ा रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री के सामने ‘जय श्री राम’ के नारे का ‘बदला’ है ? उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण व घिनौना. पश्चिम बंगाल के मालदा में भारत की शान वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव. क्या ऐसा उद्घाटन समारोह में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने का प्रतिशोध लेने के लिए किया गया? मैं प्रधानमंत्री कार्यालय, रेल मंत्रालय को मामले की एनआइए से जांच कराने और दोषियों को दंडित करने का आग्रह करता हूं.