UP News : अलीगढ़ में आवारा सांड ने 4 साल के मासूम को रौंदा, दादा के साथ सुबह घूमने आये बच्चे की हालत गंभीर

सड़कों पर घूमते आवारा पशु आक्रामक हो रहे हैं. इससे आमजन की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है. अलीगढ़ में आवारा सांड के हमले की दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. घटना ऐसी है कि जिसने भी वीडियो देखा उसकी रूह कांप गयी.

By अनुज शर्मा | March 9, 2023 3:57 PM
an image

अलीगढ़ : अलीगढ़ में डराने वाला वीडियो सामने आया है .चार साल के एक बच्चे को आवारा सांड ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. बच्चा गंभीर रूप से घायल है. जेएन मेडिकल कॉलेज में उसे भर्ती कराया गया है. बच्चे पर सांड के हमले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के बाद नगर निगम की टीम ने आवारा सांड को पकड़ लिया है. इस घटना से आसपास के एरिया में दहशत का माहौल है . हालांकि धनीपुर इलाके में सैकड़ों की संख्या में आवारा सांड घूमते हैं.घटना थाना गांधी पार्क के धनीपुर मंडी इलाके की है.

दादा ने एक मिनट को अकेला छोड़ा तभी सांड ने हमला बोला

अलीगढ़ में आवारा सांड का आतंक फैला हुआ है. गली और सड़कों में खुलेआम सांड घूमते हुए देखे जा सकते हैं. वही गुरुवार को सुबह आवारा सांड ने 4 साल के मासूम को रौंद दिया. बच्चे को सुबह उसके दादा टहलाने के लिए ले गए थे. दादा बच्चे को छोड़कर करीब में ही एक व्यक्ति से मिलने गए थे. इसी दौरान सांड ने मासूम बच्चे पर हमला बोल दिया और बुरी तरह घायल कर दिया. सांड द्वारा हमलावर होते देखकर दादा ने जैसे- तैसे बच्चे को बचाया. मासूम बच्चे को गंभीर चोट आने पर जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

नगर निगम ने आवारा सांड को पकड़ा 

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आवारा सांडों को लेकर शिकायत की है. इसके बाद नगर निगम जागा है. इलाके में आवारा सांड पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार अलीगढ़ नगर निगम सांड को पकड़ने का अभियान पूर्व में भी चलाता रहा है लेकिन यह अभियान कागजों में ही दिखाई देता है. शहर के विभिन्न इलाकों में आवारा सांड घूमते हुए कभी भी दिख जाएंगे. सांड के हमले से लोगों के घायल होने की घटनाएं अक्सर आती रहती हैं.

रिपोर्ट- आलोक

Exit mobile version