Aligarh : यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कुत्तों का आतंक थम नहीं रहा है. शनिवार देर रात को लाइब्रेरी से लौट रहे पीएचडी छात्र पर आधा दर्जन कुत्तों ने हमला कर दिया. जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. छात्र के शरीर पर जगह-जगह पंजे और दांतों के निशान मिले हैं. छात्र को मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया जा रहा है. कुत्तों के हमले से घायल छात्र सदमे में है. घटना एएमयू कैंपस के एमएम हॉल की है.
दरअसल, पॉलिटिकल साइंस में पीएचडी कर रहे छात्र खालिद हसन देर रात लाइब्रेरी से हॉस्टल लौटे थे. इसी दौरान दो कुत्तों ने हमला कर दिया. हालांकि खालिद हसन ने कुत्तों को भगाने की कोशिश की, लेकिन खूंखार कुत्तों ने खालिद पर हमला बोल दिया. जब कुत्तों से बच कर खालिद हसन भागने लगे, इस दौरान पांच कुत्ते और आ गए. कुत्तों के हमले से खालिद गिर पड़े.
इस दौरान कुत्तों ने खालिद पर पंजों और दांतों से हमला कर दिया. खालिद चिल्लाते रहे. लेकिन कुत्तों ने अपना विकराल रुप दिखाया. खालिद खुद को बचाते हुए किसी तरह उठकर हॉस्टल के कॉमन रूम की तरफ भागे. लेकिन कुत्तों ने पीछा नहीं छोड़ा. हॉस्टल के छात्रों ने कॉमन हॉल का दरवाजा खोला तो खालिद कॉमन हाल में घुसकर जान बचाई .
खालिद ने बताया कि कुत्तों ने सिर को छोड़कर पूरे शरीर में दांत और पंजे मारकर घायल कर दिया है. इस दौरान खालिद शर्ट, पैंट और स्लिपर पहने हुए थे. हालांकि नगर निगम कैंपस में अभियान चलाकर दर्जनभर से ज्यादा कुत्ते पकड़े जा चुके हैं. लेकिन खतरनाक कुत्तों का कैंपस में अभी भी बसेरा है. पीड़ित खालिद ने बताया कि मार्च में ही पीएचडी में एडमिशन लिया था. खालिद ने पिछले दिनों रिटायर डॉक्टर पर कुत्तों के हमले से हुई मौत के बारे में सुना है. जिसको लेकर खालिद खौफ में हैं. और अब गहरा सदमा लगा है.
पीएचडी छात्र खालिद ने बताया कि कुत्तों के माहौल के चलते छात्रों में डर का माहौल है. मौलाना आजाद लाइब्रेरी से देर रात छात्रों का आना-जाना रहता है. इस दौरान रास्ते में कई कुत्तों से सामना होता है. जिसको लेकर छात्र डरे सहमे हुए हैं. खालिद ने बताया कि कुत्तों को लेकर एएमयू प्रशासन और नगर निगम कड़ी कार्रवाई करें. एएमयू प्राक्टर प्रो वसीम अली ने बताया कि कुत्तों से सावधानी के लिए हास्टल के प्रवोस्ट से बात की जा रही है.