20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल मैनेजमेंट में दें करियर को मजबूती, जानें 10वीं 12वीं के बाद कहां ले सकेंगे एडमिशन, कितनी मिलेगी सैलरी

Hotel Management Course: आपको अगर मेहमानवाजी पसंद है, आपका कम्युनिकेशन स्किल अच्छा है, अच्छी अंग्रेजी बोल लेते हैं, तो होटल मैनेजमेंट आपके लिए बेहतरीन कार्यक्षेत्र है. आप इसमें एक सफल करियर का निर्माण कर सकते हैं.

Hotel Management Course: आपको अगर मेहमानवाजी पसंद है, आपका कम्युनिकेशन स्किल अच्छा है, अच्छी अंग्रेजी बोल लेते हैं, तो होटल मैनेजमेंट आपके लिए बेहतरीन कार्यक्षेत्र है. आप इसमें एक सफल करियर का निर्माण कर सकते हैं. इस करियर में दाखिल होने के लिए जरूरी है किसी अच्छे संस्थान से होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना.

ऐसे बढ़ सकते हैं आगे

आप अगर बारहवीं के बाद होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएम जेईई) में सफलता हासिल कर किसी प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं. किसी भी स्ट्रीम से अंग्रेजी विषय के साथ बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास अभ्यर्थी एनसीएचएम जेईई दे सकते हैं. इस परीक्षा के स्कोर के माध्यम से इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) पूसा, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चंडीगढ़, गोवा समेत देश भर में स्थित 78 होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में प्रवेश मिलता है. आप होटल मैनेजमेंट में एमबीए करके भी इसमें करियर बना सकते हैं. कई संस्थान होटल इंडस्ट्री से संबंधित डिप्लोमा एवं मास्टर कोर्स भी संचालित करते हैं.

जॉब के मौके मिलेंगे यहां 

होटल इंडस्ट्री एक बड़ा कार्य क्षेत्र है, जिसमें आप अपनी योग्यता के अनुसार जॉब हासिल कर सकते हैं. होटल एवं अन्य सर्विस सेक्टर में गेस्ट/ कस्टमर रिलेशन एग्जीक्यूटिव, मार्केटिंग/ सेल्स एग्जीक्यूटिव, इंटरनेशनल एवं नेशनल फास्ट फूड चेन में मैनेजर/ एग्जीक्यूटिव, होटल मैनेजमेंट/ फूड क्राफ्ट इंडस्ट्री में फैकल्टी के तौर पर आगे बढ़ने के मौके हैं. रेलवे हॉस्पिटैलिटी एवं कैटरिंग सर्विसेज, स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, शिपिंग एवं क्रूज लाइंस, रिसोर्स मैनेजमेंट, मल्टीनेशनल कंपनियों के हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज में भी जॉब के अवसर हैं. आप बतौर एंटरप्रेन्योर भी शुरुआत कर सकते हैं. 

होटल कंसल्टेंसी प्रोग्राम में करें पीजी डिप्लोमा

होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में भविष्य बनाने वाले अभ्यर्थियों को नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (एनसीएचएमसीटी), नोएडा होटल कंसल्टेंसी प्रोग्राम में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने का मौका दे रहा है. यह अकादमिक सत्र 2023-24 में संचालित होनेवाला एक वर्षीय पीजीडी प्रोग्राम है. कोर्स की कुल 30 सीटें हैं और माध्यम अंग्रेजी है.
प्रवेश के लिए योग्यता : हॉस्पिटैलिटी/ कुलिनरी आर्ट्स में ग्रेजुएट या जनरल ग्रेजुएट, जिनके पास होटल इंडस्ट्री में कम से कम 2 वर्ष काम करने का अनुभव हो या ग्रेजुएशन के साथ हॉस्पिटैलिटी में ट्रेड डिप्लोमा एवं न्यूनतम एक वर्ष का कार्यानुभव अथवा हॉस्पिटैलिटी ट्रेड में पीजी डिप्लोमा या मास्टर इन हॉस्पिटैलिटी/ होटल मैनेजमेंट की योग्यता रखनेवाले इस कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.  
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में बताये गये दिशा-निर्देश के अनुसार भेजें.

अंतिम तिथि : 8 सितंबर, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें :
 http://nchm.nic.in/sites/default/files/2023-08/Adm_Advt_PGDHC.pdf

Also Read: Sarkari Naukri-Result 2023 Live: SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए आई बंपर बहाली, देखें अन्य वैकेंसी डिटेल
Also Read: SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के 7500 पदों के लिए करें आवेदन, वेतन 69,000 रुपये तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें