बरेली: शीशगढ़ में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी से हंगामा, पीलीभीत सहित कई थानों की फोर्स तैनात

आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी के बाद मामला शांत नहीं हो रहा था. इस वजह से मामला लखनऊ तक पहुंच गया. इसके बाद देर रात को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ.राकेश सिंह, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान शीशगढ़ पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाया. इसके बाद मामला शांत हुआ.

By Sanjay Singh | August 19, 2023 10:20 AM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की नगर पंचायत शीशगढ़ में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी से माहौल खराब हो गया. एक समुदाय की आधी रात को भीड़ एकत्र हो गई. उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही थाना और आरोपी का घर घेरने का भी आरोप है.

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने धरना दिया, जिसके चलते बरेली जनपद की कई थानों की पुलिस और पीएसी को मौके पर बुलाना पड़ा. इस दौरान सीओ से कहासुनी की बात सामने आई है. वहीं आधी रात के बाद यह मामला लखनऊ तक पहुंच गया. इसके बाद कमिश्नर, आईजी, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहुंचे.

आलाधिकारियों ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया. वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही ही तहरीक ए तहफुज्ज ए सुन्नियत (टीटीएस) के कार्यकर्ता की तरफ से आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिग है और वह कक्षा 9 का छात्र है.

Also Read: Flight Fare: विमानन कंपनियों ने कम किया हवाई किराया, लखनऊ सहित इन शहरों से नए रूट के लिए शुरू होगी फ्लाइट
रामलीला मैदान में दिया धरना

नगर पंचायत शीशगढ़ के रामलीला ग्राउंड के सामने रहने वाले मोबाइल कंपनी के डीलर के बेटे ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी की थी. इसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी को लेकर शिकायत की. कुछ लोगों ने आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी का स्क्रीनशॉट ले लिया. इसके साथ ही तमाम बातें लिख दी.आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी से खफा एक समुदाय के लोग शुक्रवार देर रात थाने पहुंच गए.

उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया. पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने. यह मामला आधी रात तक चलता रहा. आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी से खफा लोगों पर थाना और आरोपी का घर घेरने का भी आरोप है.

पीलीभीत और कई थानों का फोर्स तैनात

आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी के बाद लोगों ने काफी देर तक हंगामा किया. इसके बाद सीओ बहेड़ी तेजवीर सिंह समेत मीरगंज और बहेड़ी सर्किल के थानों की पुलिस के साथ ही पीएसी को बुलाना पड़ा. आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी से खफा लोगों ने रामलीला ग्राउंड में धरना शुरू कर दिया. इस वजह से पड़ोसी जनपद पीलीभीत से भी आधी रात में पुलिस बुलानी पड़ी.

आधी रात के बाद पहुंचे कमिश्नर-आईजी

आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी के बाद मामला शांत नहीं हो रहा था. इस वजह से मामला लखनऊ तक पहुंच गया. इसके बाद करीब डेढ़ बजे कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ.राकेश सिंह, डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान शीशगढ़ पहुंच गए. उन्होंने लोगों को समझाया. इसके बाद मामला शांत हुआ.

40 घंटे से शीशगढ़ में था तनाव

बताया जाता है कि आरोपी युवक ने सोशल मीडिया पर गुरुवार की रात आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी की थी.इसके बाद से ही दोनों समुदायों में तनाव शुरू हो गया था. यह तनाव शुक्रवार की देर रात बढ़ गया. इसके बाद शनिवार सुबह तक मामला शांत हो पाया है. मगर, एहतियात के तौर पर पुलिस को तैनात किया गया है.

टीटीएस पदाधिकारी ने कराया मुकदमा

इस मामले में आला हजरत दरगाह से जुड़े संगठन टीटीएस के मोहम्मद आसिफ ने आरोपी किशोर के खिलाफ नामजद तहरीर दी. एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया है. दूसरे समुदाय के एक नाबालिग आरोपी को भी गिरफ्तार करने की बात सामने आई है.

आरोपी के पिता ने सुबह से बंद की दुकान

आरोपी के पिता का नगर पंचायत शीशगढ़ में काफी बड़ा मकान है. उसके घर में बैंक कार्यालय है. मगर, बेटे की आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी के बाद उसने सुबह से ही दुकान बंद रखी थी. लोगों में आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी को लेकर काफी नाराजगी थी, जिसके चलते पुलिस सुबह से मामला शांत करने में जुटी रही.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version