20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नूंह हिंसा के गुनाहगारों पर होगी सख्त कार्रवाई, खट्टर सरकार वसूलेगी मुआवजा, देखें वीडियो

नूंह में हुई हिंसा को लेकर सीएम खट्टर का ने कहा है कि राज्य में पुलिस बलों की संख्या कम है. ऐसे में सबकी सुरक्षा नहीं की जा सकती. सीएम खट्टर ने बताया कि प्रदेश की आबादी 2.7 करोड़ है. हमारे पास 60 हजार जवान हैं, ऐसे में पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती.

Nuh Violence: नूंह हिंसा में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं. पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान गस्त लगा रहे हैं. हिंसा की घटना के बाद भीड़ ने कई वाहनों में आग लगा दिया और दुकानों में तोड़फोड़ की. साफ है कि हिंसा की आग में पूरा इलाका जल गया. इधर, घटना के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाला खट्टर ने कहा है कि एक अधिनियम पारित किया गया है जिसमें यह कहा गया है कि सार्वजनिक संपत्ति के लिए प्रावधान करेंगे, लेकिन जहां तक ​​​​निजी संपत्ति का सवाल है उसके लिए जिन्होंने नुकसान पहुंचाया है वे इसकी भरपाई करेंगे. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों से मुआवजा वसूला जाएगा. इस बीच नूंह हिंसा को लेकर सीएम खट्टर का एक गैर-जिम्मेदाराना बयान भी सामने आया है. नूंह में हुई हिंसा को लेकर सीएम खट्टर का ने कहा है कि राज्य में पुलिस बलों की संख्या कम है. ऐसे में सबकी सुरक्षा नहीं की जा सकती. सीएम खट्टर ने बताया कि प्रदेश की आबादी 2.7 करोड़ है. हमारे पास 60 हजार जवान हैं, ऐसे में पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती. गौरतलब है कि नूंह में भड़की हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. बता दें, सोमवार को एक धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया था. जिसके दौरान कुछ लोगों ने यात्रियों को रोका और पथराव शुरू कर दिया गया. और पुलिस पर भी हमला किया. इसके बाद कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आईं. नूंह जिले में भारी पुलिस तैनात कर दिया गया है. कर्फ्यू भी लगाया गया है. हालांकि इस बीच कुछ देर के लिए कर्फ्यू में ढील भी दी गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें