कानपुर में डीएवी कॉलेज के बाहर गुरुवार को एबीवीपी और छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की हो गई.छात्रों ने पुलिस से जमकर अभद्रता की. इस बीच किसी ने एसीपी के साथ धक्का मुक्की की, जिसके कारण वह बीच सड़क पर ही गिर गए. यही नहीं एबीवीपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और छात्रों के हंगामे के बीच कमिश्नरेट पुलिस बैकफुट पर हो गई. इस दौरान छात्रों ने पुलिस को वर्दी तक उतरवाने की धमकी दे डाली. छात्र कॉलेज के मुख्य गेट का ताला तोड़कर प्रिंसिपल ऑफिस तक पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. इस बीच पुलिस ने लाठियां भी भांजी, जिससे भगदड़ मच गई.
कुछ छात्रों ने कॉलेज गेट का ताला तोड़ने की कोशिश की. इसके साथ ही जबकि कई छात्र कॉलेज की बाउंड्री फांदकर अंदर पहुंच गए और एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में धरना देते हुए हंगामा करने लगे. इस बीच, छात्रों का प्रदर्शन जब सड़क पर पहुंच गया तो सड़क पर जाम लग गया.
छात्रों ने प्राचार्य की प्रतीकात्मक अर्थी निकालते हुए पुतला फूंकने का प्रयास किया तो उनकी पुलिस से झड़प हो गई. यह झड़प इतनी बढ़ गई कि छात्रों ने पुलिस ने न केवल धक्कामुक्की की बल्कि एसीपी कोतवाली रोहित कुमार को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया. इसके बाद वो उठे और उनका गुस्सा भी बढ़ता दिखा. उन्होंने पहले उठकर खुद को संभाला और फिर उन्हें गिराने वाले छात्र को पकड़ने की कोशिश की. इसके बाद वो एक पुलिस वाले के पास पहुंचे और उसके हाथ से डंडा लेकर उन्हें गिराने वाले छात्र को पकड़ लिया. इस पर वहां सभी छात्र और पुलिस वालों के बीच झड़प बढ़ गई. वीडियो में छात्राएं भी पुलिस वालों को धक्का देती हुई दिखीं. हालांकि, इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए स्थिति को किसी तरह काबू में कर दिया. पर माहौल को देखते हुए कॉलेज परिसर में फोर्स तैनात कर दी गई है.