बंगाल में चुनावी उथल पुथल के बीच धरती हिल गयी है. मौसम विभाग अलिपुर के निदेशक गणेश कुमार दास ने इस भूकंप की पुष्टि करते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र सिक्किम से 38 किलोमीटर दूर गैंगटॉक में था. सतह से इसकी गहराई किलोमीटर नीचे थी. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गयी है.
इसका असर सिलीगुड़ी, कलिंगपॉंग, दार्जीलिंग, अलिपुरदुआर, मालदा, बक्सा, गुवाहटी, दुर्गापुर, रायगंज, बांग्लादेश और बंगाल से सटे बिहार के जिलों में हुआ है. भूंकप के बाद से बंगाल के कई जिलों में लोग डरें हुए हैं और घरों से बाहर निकल गये हैं.