Loading election data...

Wrestlers Protest: पहलवानों को ट्रायल में छूट देने का हो रहा कड़ा विरोध, कई कोच ने जतायी आपत्ति

प्रदर्शनकारी पहलवानों को एशियन चैंपियनशिप के चयन ट्रायल में छूट दिये जाने से कई कोच और खिलाड़ियों के माता-पिता काफी नाराज हैं. वे इस छूट को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह ट्रायल छूट बाकी खिलाड़ियों के साथ अन्याय होगा.

By Agency | June 23, 2023 9:43 PM

कई स्थापित और उभरते हुए पहलवानों के कोच और उनके माता-पिता ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और तीन अन्य पहलवानों को एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप के लिए होने वाले ट्रायल से दी गयी छूट वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि इन महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए पहलवानों का चयन निष्पक्ष होना चाहिए. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) तदर्थ समिति की इन छह पहलवानों को फायदा पहुंचाने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

6 पहलवानों को मिली है छूट

छूट हासिल करने वाले पहलवानों में बजरंग पूनिया की पत्नी संगीता फोगाट, साक्षी के पति सत्यव्रत कादियान और जितेंद्र किन्हा भी शामिल हैं. ये छह पहलवान भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ धरने पर बैठे थे. उभरते पहलवान सुजीत के कोच दयानंद कलकल, युवा अंशु मलिक और सोनम मलिक के पिता तथा अंडर -20 विश्व चैंपियन महिला पहलवान अंतिम पंघाल के कोच विकास भारद्वाज ने आईओए पैनल के फैसले की निंदा की.

Also Read: बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक सहित छह पहलवालों को चयन ट्रायल में मिली छूट, खेलना होगा केवल एक मुकाबला
WFI की नयी समिति करायेगी ट्रायल

सुजीत 65 किग्रा में बजरंग के प्रतिद्वंद्वी के रूप में दिखायी दे रहे हैं. कलकल ने पीटीआई से कहा, ‘मैंने भूपेंदर सिंह बाजवा (डब्ल्यूएफआई तदर्थ पैनल के प्रमुख) से बात की और उन्हें बताया कि यह एक सही फैसला नहीं है. ट्रायल्स निष्पक्ष और बिना किसी पक्षपात के होने चाहिए. उन्होंने मेरी बात सुनी और आश्वासन दिया कि वे इसे वापस ले लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रायल्स 11 जुलाई के चुनाव के बाद नये महासंघ द्वारा आयोजित किये जायेंगे. देखते हैं क्या होता है.’

भूपेंदर सिंह बाजवा ने नहीं दिया कोई जवाब

जब पीटीआई ने यह जानने के लिए बाजवा से संपर्क किया कि क्या उन्होंने ऐसा कोई वादा किया है, तो उन्होंने न तो फोन उठाया और न ही संदेश का जवाब दिया. हालांकि विनेश और बजरंग ने अपने प्रदर्शन से अपनी काबिलियत साबित की है लेकिन कुश्ती जगत को किन्हा, संगीता, साक्षी और उनके पति सत्यव्रत को दी गयी छूट से परेशानी हो रही है. महाराष्ट्र के एक पहलवान ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘जितेंद्र ने पिछले दो वर्षों में एक भी ट्रायल नहीं जीता है. आप उसे सीधे फाइनल में कैसे डाल सकते हो?

विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता अंशु के पिता ने भी जतायी आपत्ति

साक्षी को हाल के दिनों में 62 किग्रा के कई ट्रायल में सोनम मलिक को हराने के लिए संघर्ष करना पड़ा है जबकि किन्हा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय टीम में नियमित रूप से शामिल भी नहीं रहे हैं. विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता अंशु के पिता धर्मेंद्र मलिक ने कहा, ‘एशियाई खेल चार साल बाद आते हैं. विश्व चैंपियनशिप भी ओलंपिक क्वालीफिकेशन के साथ चार साल बाद आती है. ये कोई सामान्य ट्रायल्स नहीं हैं. इन पहलवानों को ट्रायल से छूट देना पूरी तरह गलत है.’

बाकी पहलवानों के साथ हो रहा है अन्याय

उन्होंने कहा, ‘विरोध प्रदर्शन न्याय पाने के लिए था और अब वे खुद ही दूसरे पहलवानों पर अन्याय कर रहे हैं.’ धर्मेंद्र मलिक ने कहा, ‘सभी को पूरे ड्रा में स्पर्धा करनी चाहिए. सभी पहलवान बराबर हैं. और यदि कोई कमजोर पहलवान है, तो वह मजबूत पहलवानों से भिड़ने के बाद ही मजबूत बनेगा.’ वहीं अंतिम के कोच भारद्वाज ने भी आंदोलनकारी पहलवानों को छूट देने के लिए आईओए पैनल की आलोचना की. भारद्वाज ने कहा, ‘यह गलत है. हम इसका विरोध करेंगे. यह स्वीकार्य नहीं है.’

Next Article

Exit mobile version