11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में दबंगों की पिटाई से छात्र की चली गयी आंख की रोशनी, नामजद समेत 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीसीए के छात्र उमेश कुमार ने थाना गांधी पार्क में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें उसने 3 फरवरी को कॉलेज के मैदान में खड़ा था. तभी 20 - 25 लड़के उस पर हमलावर हो गए. जिसके कारण छात्र की आंख की रोशनी चली गई है.

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में डीएस कॉलेज में मारपीट के मामले में बीसीए छात्र की आंख की रोशनी चली गई. दो ऑपरेशन और लेंस डालने के बाद भी छात्र को दिखाई नहीं दे रहा है. वहीं अब घटना में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मारपीट की घटना एक माह पहले कॉलेज परिसर में हुई थी. धर्म समाज कॉलेज में बीसीए के छात्र उमेश को दबंग लोगों ने इस कदर पीटा कि उसकी आंख की रोशनी चली गई. इस मामले में पुलिस ने मारपीट के आरोप में तीन लोगों को जेल भेजा है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बीसीए के छात्र उमेश कुमार ने थाना गांधी पार्क में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें उसने 3 फरवरी को कॉलेज के मैदान में खड़ा था. तभी 20 – 25 लड़के उस पर हमलावर हो गए. उसे बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया. जिससे उसकी सिर और आंख में चोट आई. मौके पर प्रॉक्टर व अन्य लोग पहुंच गए. हालांकि पहले छात्र पर दबाव बनाकर समझौता करा लिया गया और धमकाया गया कि थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो कॉलेज से निकाल दिया जाएगा . लेकिन, उमेश को गहरी चोट लगी थी . उसके परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Also Read: बरेली के नवाबगंज में ‘पप्पू’ की संदिग्ध हालत में मौत, जीजा ने मृतक की पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप
तीन लोगों को पुलिस भेज चुकी है जेल

थाना गांधी पार्क पुलिस ने मोहित, सैनी , प्रधान, गोलू, निखिल, मयंक, अश्विन, रमन, रोहित व 10-15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. हालांकि उमेश कुछ दिनों के बाद कॉलेज जाना शुरू किया, लेकिन उसकी आंख की रोशनी चली गई. जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस थाने में दी. घटना को लेकर थाना प्रभारी रविंद्र दुबे ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट मांगी गई है और उसी के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी. आंख पर चोट पहुंचाने में वहीं लोग आरोपी हैं. जो छात्र को पीटने में शामिल थे. हालांकि इसमें तीन लोग जेल जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें