26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के बड़कागांव में कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल की एक छात्रा ने की आत्महत्या, वार्डन-टीचर सस्पेंड

हजारीबाग के बड़कागांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की एक छात्रा का शव उसके कमरे में झूलता मिला. इस मामले में मृतक के परिवार वालों ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर फांसी का रूप देने का गंभीर आरोप लगाया, वहीं जिला शिक्षा पदधिकारी ने वार्डन और टीचर को सस्पेंड कर दिया गया.

Jharkhand Crime News: हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव थाना क्षेत्र के ग्राम होरम स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential Girls School) के हॉस्टल के रूम नंबर- 20 से 10वीं की एक छात्रा का फांसी के फंदे पर झूलता हुआ शव बरामद हुआ है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं मृतका के पिता ने दुष्कर्म कर हत्या करके फांसी का रूप देने का गंभीर आरोप लगाया है. इधर, जिला शिक्षा पदधिकारी ने वार्डन और टीचर को सस्पेंड कर दिया है.

17 से 22 दिसंबर तक वार्डन है छुट्टी पर

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय की वार्डन लीलावती कुमारी 17 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक के लिए आकस्मिक अवकाश पर है. वार्डन अपना प्रभार सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका किरण कुमारी को सौंपी थी. वहीं, प्रभारी वार्डन किरण कुमारी ने बताया कि 10-15 दिन पहले मेरा जॉइनिंग कस्तूरबा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में हुआ है. 17 दिसंबर की शाम में वार्डन लीलावती कुमारी स्कूल आयी और मुझे प्रभार दी थी. मैं दूसरे तल्ले में रहती हूं. वहीं, लड़की तीसरे तल्ले में रहती थी. उसी तल्ले में दो सुरक्षा महिला गार्ड भी रहती थी. घटना की जानकारी मुझे सुबह 5:30 बजे मिली.

डरी-सहमी छात्राएं अपने कैमरे में कैद

इस घटना के बाद अभिभावक एवं ग्रामीणों की भीड़ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में इकट्ठा हुए. आक्रोशित ग्रामीण वार्डेन की लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. पुरुष अकाउंटेंट राजकुमार साव की जगह महिला अकाउंटेंट, घटना की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. इधर, स्कूल की छात्रा समेत अन्य टीचर्स डरी-सहमी हुई है. वो कुछ भी बताने से इनकार कर रही थी. छात्राएं अपने कमरे में कैद थी. अधिकारियों द्वारा काफी समझाने-बुझाने के बाद वे अपनी कमरे के दरवाजे खोली.

Also Read: Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम के जैंतगढ़ में हाईटेंशन तार ने एक हाथी की ली जान, कौन है जिम्मेवार?

वार्डन और टीचर सस्पेंड

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा पदधिकारी उपेंद्र नारायण ने लापरवाही के मामले में वार्डन लीलावती कुमारी एवं सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका किरण कुमारी को निलंबित कर दिया गया. इसकी जगह शिक्षिका निशी रानी को वार्डन का प्रभार दिया गया.

हत्या का लगाया आरोप

वहीं, मृतिका के पिता समेत अन्य परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि मेरी पुत्री की यह मौत आत्महत्या का मामला नहीं है बल्कि इसे हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया गया है. दूसरी ओर, बादम के मुखिया प्रतिनिधि दीपक दास ने इस घटना की सीबीआई या उच्च स्तरीय टीम से जांच कराने की मांग की है. उनका कहना है कि यहां मौत की तीसरी घटना है. आखिर इस विद्यालय में इस तरह मौत की घटना क्यों घट रही है? इस बात की सच्चाई सामने आनी चाहिए.

आवासीय विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे का अभाव

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के पश्चिम दिशा की ओर अध्ययन भवन एवं हॉस्टल के इर्द-गिर्द सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था नहीं है जबकि ऑफिशियल भवनों में सीसीटीवी कैमरा है. विद्यालय की पश्चिम दिशा की ओर चहारदीवारी अधूरा है. इसके लिए कांटेदार तार लगाए गए थे. वह भी टूट चुका है. अभिभावकों ने हॉस्टल के गलियारे,  सीढ़ी एवं खेल मैदान एवं विद्यालय भवनों के पीछे सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है.

Also Read: साहिबगंज : बोरियो में पहाड़ी जनजाति महिला मर्डर केस में राजनीति शुरू, विपक्ष का वार, सत्ता पक्ष का पलटवार

रिपोर्ट : संजय सागर, बड़कागांव, हजारीबाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें