Loading election data...

बक्सर जिला निवासी छात्र राजद नेता की रोहतास में गोली मार कर हत्या, तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर सरकार पर बोला हमला, कहा…

सासाराम : जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में छात्र राजद नेता मनोज कुमार यादव की अपराधियों ने गोली मार कर शुक्रवार की देर रात हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, छात्र राजद नेता की हत्या को लेकर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर हत्यारों की गिरफ्तारी कराने की मांग की है.

By Kaushal Kishor | May 16, 2020 1:48 PM
an image

सासाराम : जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में छात्र राजद नेता मनोज कुमार यादव की अपराधियों ने गोली मार कर शुक्रवार की देर रात हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, छात्र राजद नेता की हत्या को लेकर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर हत्यारों की गिरफ्तारी कराने की मांग की है.

Also Read: प्रयागराज में सीआरपीएफ की 224वीं बटालियन के जवान ने की पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर खुदकुशी की

जानकारी के मुताबिक, रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के करहगर गांव के बधार में पुल के पास बरियारपुर पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर अपने गांव पन्नापुर लौट रहे छात्र राजद नेता मनोज कुमार यादव को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने से छात्र राजद नेता मनोज यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दिनारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आयी.

Also Read: BJP MLC अर्जुन सहनी को फेसबुक पोस्ट पर जिंदा फूंक देने की धमकी, पत्नी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, मामला दर्ज

थानाध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार की रात करीब 9:00 बजे के आसपास की है. आवश्यक कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि, हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Also Read: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नये मामले सामने आये, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 1080

छात्र राजद नेता की हत्या को लेकर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने शनिवार की सुबह ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कुशासनी राक्षस ने अब हमारे एक मजबूत सिपाही को निगल लिया है. साथ ही मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी कराएं. मालूम हो कि मनोज यादव बक्सर के धनसोई आरजेडी नेता मनोज कुमार बक्सर जिले के राजपुर थानाक्षेत्र के पानापुर के रहनेवाले थे. वह आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के करीबी माने जाते थे.

Exit mobile version