Kanpur: कानपुर के ग्वालटोली थाना अंतर्गत सोमवार रात खलासी लाइन सब्जी मंडी में कहासुनी के बाद अज्ञात हमलावरों ने किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस किशोर को लेकर उर्सला अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित के दिया.
मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे वारदात में शामिल लोगों की शिनाख्त की जा सके. कानपुर शहर में सरेआम इस वारदात के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सोमवार रात खलासी लाइन सब्जी मंडी के पास कुछ युवक व किशोर आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान उनमें से किसी एक ने तमंचा निकालकर किशोर के सिर पर सटाकर गोली चला दी. गोली लगते ही किशोर गिर पड़ा और आरोपी फरार हो गए.
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घायल किशोर को लेकर उर्सला अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि किशोर का रविवार को अपने साथियों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उसी संबंध में सोमवार को समझौते के लिए दोनों पक्ष एकत्र हुए थे. इसी दौरान एक युवक ने गोली चला दी, जिसमें किशोर की मौत हो गई.
एसीपी कर्नलगंज अकमल खान ने बताया कि कोहना थाना क्षेत्र के रानीघाट निवासी सीताराम के बेटे सत्यम पांडेय की ग्वालटोली में गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सत्यम बाल विद्या मंदिर में 7वीं क्लास में पढ़ता था. दो दिन पहले किसी युवक से उसकी मारपीट हुई थी.
इसी बात को लेकर सोमवार को समझौते के लिए दोनों पक्ष एकत्रित हुए थे. तभी एक साथी ने सत्यम को पहले पीटा फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. मामले में गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी