Loading election data...

कानपुर में क्लास के अंदर छात्र ने सहपाठी पर किया चाकू से वार, इलाज के दौरान हुई मौत

कानपुर के एक स्कूल में छात्र की उसके क्लासमेट ने चाकू से हमला कर दिया. घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2023 4:05 PM
an image

Kanpur : कानपुर कमिश्नरेट के बिधनू थाना क्षेत्र के न्यू आजाद नगर चौकी स्थित प्रयाग विद्या मंदिर में पढ़ने वाले हाईस्कूल के दो छात्रों के बीच आपस में झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद चाकूबाजी हो गई. आरोपित छात्र ने दूसरे छात्र नीलेंद्र तिवारी पर चाकू से हमला कर दिया. घायल छात्र को इलाज के लिए एलएलआर अस्पताल (हैलट) लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. दोनों छात्रों की उम्र 15 वर्ष है.

मृतक छात्र नीलेंद्र तिवारी के पिता जितेंद्र तिवारी गंगापुर कॉलोनी यशोदा नगर के रहने वाले है. वह प्राइवेट नौकरी करते हैं. परिवार में बेटी राधिका तिवारी, पत्नी पूनम हैं. नीलेंद्र पड़ोस के ही प्रयाग विद्या मंदिर में कक्षा 10 का छात्र था. सुबह करीब 10 बजे नीलेंद्र का अपनी ही कक्षा में पढ़ने वाले सहपाठी से किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. इसी बीच दूसरे छात्र ने चाकू निकाली और नीलेंद्र के गले पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. एक के बाद एक कई वार होने से नीलेंद्र बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा. चीख-पुकार सुनकर स्कूल स्टाफ व छात्र मौके की ओर दौड़े और घायल नीलेंद्र को हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे.

इलाज के दौरान हुई मौत

बता दे कि घायल छात्र को स्कूल स्टाफ लेकर हैलट अस्पताल पहुचा.अस्पताल पहुंचने तक नीलेंद्र की सांसे चल रही थी लेकिन उपचार के 15 मिनट बाद ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं घटना को लकेर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड का कहना है कि आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने नीलेंद्र की हत्या क्यों की.

Exit mobile version