Agra News: ताजनगरी के डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी कैंपस में स्थित यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल के 12वीं के छात्र ऋषभ की बुधवार दोपहर को संदिग्ध हालात में मौत हो गई. इसके बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया. छात्र के साथी और शिक्षक उसे गंभीर हालत में एसएन मेडिकल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी जब परिजनों को मिली तो उन्होंने स्कूल के खिलाफ आक्रोश जताया और छात्र की हत्या का आरोप लगाया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं छात्र की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी कैंपस में यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल संचालित है. स्कूल में पढ़ने वाला छात्र ऋषभ बुधवार दोपहर करीब 12 बजे स्कूल की 4 मंजिला बिल्डिंग के पास लहूलुहान हालत में पड़ा मिला. यह देखकर स्कूल में हड़कंप मच गया. स्कूल के छात्र और शिक्षक ऋषभ को लहूलुहान स्थिति में एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र ऋषभ के पिता सुबह 10 बजे स्कूल में प्रैक्टिकल के लिए छोड़कर गए थे. इसके बाद उन्हें पुत्र की मौत की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और छात्र की मौत की वजह जानने में जुट गई. पुलिस ने जब स्कूल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उसमें ऋषभ गैलरी में जाता हुआ दिख रहा था. लेकिन सीढ़ियों पर चढ़ता हुआ नहीं दिख रहा था. वहीं, पुलिस को तीसरी मंजिल पर ऋषभ का बैग भी मिला है. लेकिन अभी तक पुलिस और परिजनों को ऋषभ की मौत की स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. वहीं यह भी आशंका जताई जा रही है कि ऋषभ की छत से गिरकर मौत हुई है. ऋषभ की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन स्कूल प्रशासन के खिलाफ भी आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि ऋषभ की हत्या की गई है.
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत