14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : बीरभूम के कॉलेज में परीक्षा के दौरान सख्ती पर छात्रों ने किया हंगामा

परीक्षा के दौरान कई छात्रों के पास से सेलफोन बरामद किये गये. ऐसे परीक्षार्थियों की उत्तर-पुस्तिका जब्त कर ली गयी. संभव है कि इससे नाराज विद्यार्थियों का कॉलेज में आक्रोश फूटा हो. उत्पात व हंगामे से विद्यासागर कॉलेज को अवगत कराया गया है. घटना को लेकर बुधवार को भी कॉलेज कैंपस में तनाव रहा.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले (Birbhum District) के मल्लारपुर के टुर्कू हांसदा लाप्सा हेम्ब्रम महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए की गयी सख्ती से नाराज छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया. आरोप है कि हंगामा कर रहे विद्यार्थियों ने स्कूल के सीलिंग फैन व शौचालय के नल तोड़ दिये. मंगलवार को बर्दवान विश्वविद्यालय की बीए-जनरल, पांचवें सेमेस्टर की राजनीति विज्ञान की परीक्षा थी. जिले के सिउड़ी के विद्यासागर कॉलेज के विद्यार्थियों का सेंटर मल्लारपुर के टुर्कु हांसदा लाप्सा हेम्ब्रम महाविद्यालय में पड़ा था. कॉलेज सूत्रों की मानें, तो परीक्षा के दौरान कई विद्यार्थियों के पास से मोबाइल फोन बरामद किये गये, कुछ अन्य से किताबें के पन्ने मिले, जिसके बाद उन्हें हॉल से बाहर कर दिया गया.

नाराज परीक्षार्थियों के एक समूह ने कॉलेज में की तोड़फोड़

इसकी शिकायत नहीं कर पाने से नाराज परीक्षार्थियों के एक समूह ने कॉलेज में तोड़फोड़ की. एग्जामिनेशन-हॉल में चार-पांच सीलिंग फैन व शौचालय की टोटियां टूट गयी हैं. कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से यह समझ नहीं आ रहा कि यह सब किसने किया है. घटना पर कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य सुमन मुखोपाध्याय ने कहा, कल कॉलेज में सिउड़ी के विद्यासागर कॉलेज के परीक्षार्थी राजनीति-विज्ञान की परीक्षा दे रहे थे. परीक्षा के दौरान कई छात्रों के पास से सेलफोन बरामद किये गये. ऐसे परीक्षार्थियों की उत्तर-पुस्तिका जब्त कर ली गयी. संभव है कि इससे नाराज विद्यार्थियों का कॉलेज में आक्रोश फूटा हो. उत्पात व हंगामे से विद्यासागर कॉलेज को अवगत कराया गया है. घटना को लेकर बुधवार को भी कॉलेज कैंपस में तनाव रहा.

Also Read: पश्चिम बंगाल : कोर कमेटी में काजल शेख शामिल नहीं, बीरभूम में बमबाजी, कई घायल
लापता माध्यमिक परीक्षार्थी को कुसुमग्राम से पुलिस ने खोजा

घर से माध्यमिक परीक्षा देने के लिए निकल कर लापता हुई छात्रा को शाम को पुलिस ने कुसुमग्राम से खोज निकाला. बुधवार को उक्त छात्रा को पुलिस ने बर्दवान जिला अदालत में पेश किया. बताया गया है कि मंगलवार को मंतेश्वर की रहनेवाली माध्यमिक परीक्षार्थी कुसुमग्राम परीक्षा-केंद्र के लिए घर से निकली थी. लेकिन वह परीक्षा केंद्र नहीं पहुंची. यह सब जान कर तत्काल परिजन मंतेश्वर थाने पहुंचे और रिपोर्ट लिखवायी. इसके बाद पुलिस तलाश में जुट गयी. देर शाम पुलिस ने छात्रा को कुसुमग्राम इलाके से खोज लिया.

Also Read: प्रयागराज: माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड होगा नए आयोग का मुख्यालय, जल्द मिलेंगे अध्यक्ष और सदस्य, जानें पूरा अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें