ओडिशा : सरकारी स्कूलों में नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को मुफ्त वर्दी मिलेगी

ओडिशा सरकार की ओर से स्कूलों के ड्रेस कोड में थोड़ा बदलाव किया गया है. लड़के अब चेक वाली सफेद शर्ट और हंटर ग्रीन पैंट पहनेंगे. वहीं, लड़कियां सफेद सलवार, हरा जैकेट और कुर्ता पहनेंगी. नयी वर्दी पर 'अमे गधिबू नुआ ओडिशा' (हम नया ओडिशा बनायेंगे) का लोगो होगा.

By Mithilesh Jha | July 11, 2023 3:54 PM
an image

ओडिशा सरकार राज्य संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों में नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ‘मुख्यमंत्री छात्र छात्री परिधान योजना’ के तहत मुफ्त वर्दी प्रदान करेगी. इससे पहले, आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को मुफ्त वर्दी प्राप्त होती थी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

ओडिशा में 15 जुलाई से शुरू होगा वर्दी का वितरण

एक अधिकारी ने सरकार के इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि वर्दी वितरण 15 जुलाई से शुरू होगा. इसमें योजना के तहत छात्रों को दो जोड़ी वर्दी, एक जोड़ी जूते, दो जोड़ी मोजे, एक टी-शर्ट, एक ट्रैक पैंट और एक टोपी मिलेगी.

स्कूलों के ड्रेस कोड में सरकार ने किया बदलाव

ओडिशा सरकार की ओर से स्कूलों के ड्रेस कोड में थोड़ा बदलाव किया गया है. लड़के अब चेक वाली सफेद शर्ट और हंटर ग्रीन पैंट पहनेंगे. वहीं, लड़कियां सफेद सलवार, हरा जैकेट और कुर्ता पहनेंगी. नयी वर्दी पर ‘अमे गधिबू नुआ ओडिशा’ (हम नया ओडिशा बनायेंगे) का लोगो होगा.

शनिवार को छात्र पहनेंगे ये ड्रेस

ओडिशा सरकार के अधिकारी ने बताया कि सभी छात्र शनिवार को टोपी के साथ टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहनेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल और जन शिक्षा विभाग तथा मिशन शक्ति विभाग, दोनों ने ही इस संबंध में पत्र जारी किये हैं.

Also Read: ओडिशा : केंद्र में मंत्री बन सकते हैं जुएल ओराम, भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता षाड़ंगी समेत इनके नाम की भी चर्चा

एक सेट पोशाक पर खर्च होंगे 1000 रुपये

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने वर्दी की खरीदारी और वितरण के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं. अधिकारी ने बताया कि पोशाक के लिए प्रति सेट 1,000 रुपये की धनराशि राज्य सरकार की योजना से प्रदान की जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए काले जूते और सफेद मोजे अनिवार्य किये जायेंगे.

Also Read: ओडिशा सरकार करेगी पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए मजदूरी कर रही बोंडा जनजाति की युवती की मदद

Exit mobile version