11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल के इस स्कूल में एक ही कक्षा में होती है पांच कक्षा के छात्र छात्राओं की पढ़ाई

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक के विद बिहार ग्राम पंचायत अधीन नवग्राम प्राथमिक विद्यालय में भवन के अभाव के कारण एक ही कक्षा में पांच कक्षाओं के छात्र छात्राओं को लेकर पढ़ाई हो रही है. जिसके कारण विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को जहां भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मुकेश तिवारी, पानागढ़. अब तक स्कूलों में शिक्षकों का अभाव, छात्र छात्राओं का अभाव आदि समस्याओं को लेकर अनेक खबरें आती रही है. लेकिन यह खबर इन खबरों से हट कर है. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक के विद बिहार ग्राम पंचायत अधीन नवग्राम प्राथमिक विद्यालय में भवन के अभाव के कारण एक ही कक्षा में पांच कक्षाओं के छात्र छात्राओं को लेकर पढ़ाई हो रही है.  जिसके कारण विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को जहां भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

अभिभावकों में रोष

शिक्षकों को भी पढ़ाई कराने में काफी दिक्कतें आ रही है. घटना को लेकर अभिभावकों में रोष देखा जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कक्षा 1 से लेकर 5 तक इस विद्यालय में छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. विद्यालय में कुल 23 छात्र-छात्राएं पढ़ते है.लेकिन स्कूल भवन में कक्षाओं के अभाव के कारण एक ही कक्षा में पांच कक्षा के छात्र छात्राओं को शिक्षकों को पढ़ाना पड़ता है .बारी बारी से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई होती है.

शिक्षकों को भी करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

ऐसे में उक्त छात्र छात्राओं समेत शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय में स्थाई तौर पर 2 शिक्षक है .स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक असीम कुमार दे का कहना है की स्कूल हैं, शिक्षक हैं, छात्र हैं लेकिन पर्याप्त कक्षाएँ नहीं हैं.पांच कक्षाओं के लिए 1 कक्षा ही है.बताया जाता है की अजय नदी पर पक्का पुल बनने के लिए स्कूल के कई हिस्सों को तोड़ा गया है. जिसके कारण जर्जर स्कूल में बचे एक ही कमरे में अब पांच कक्षा के छात्र एक साथ पढ़ाई कर रहे हैं. जिसके कारण छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Also Read: ईडी कार्यालय में पेश हुईं जयश्री घोष, भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार है कुंतल
एक ही कमरे बारी बारी से पढ़ाया जाता है

उस स्कूल में 23 छात्र हैं. दो स्थायी शिक्षक हैं. स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक असीम कुमार दे का कहना है की अजय के स्थायी पुल के निर्माण के लिए स्कूल के काफी हिस्से को गिराया गया है. इसलिए सभी कक्षाओं के छात्रों को एक साथ एक ही कक्षा में पढ़ाना पड़ रहा है. इसके कारण छात्रों को काफी परेशानी भी हो रही है. हालांकि उनका यह भी दावा है कि शिक्षा विभाग को मामले की जानकारी दे दी गई है. वहीं अभिभावकों की शिकायत है कि स्कूल में एक ही कमरे बारी बारी से पांच कक्षा के बच्चों को पढ़ाया जाता है. विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक भी नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें