पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के छात्रों को मिलेगा रजिस्ट्रेशन का एक और मौका, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर और अन्य त्रुटि में सुधार को लेकर मंगलवार को पीपीयू छात्र जदयू अध्यक्ष अंकित सिंह राठौर के नेतृत्व में स्टूडेंट्स ने डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर से मुलाकात की. मुलाकात कर राठौर ने कहा कि पीपीयू में रजिस्ट्रेशन फॉर्म में काफी गड़बड़ी सामने आ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2022 1:43 AM

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने ग्रेजुएशन 2022-25 एवं पीजी 2022-2024 रेगुलर व वोकेशनल एमबीए, बिलिस, एमसीए के स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दे दिया है. जिनका अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है वो विलंब शुल्क के साथ 21 से 26 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. पीपीयू की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपना माइग्रेशन प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद शुल्क की छायाप्रति एवं माइग्रेशन प्रमाण-पत्र अपने कॉलेज में जमा करना होगा.

पीजी में नामांकित स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं

कॉलेज रजिस्ट्रेशन रसीद को प्राप्त करके उसको वेलिडेट करेंगे एवं आवश्यकतानुसार सब्सिडियरी एवं कंपोजिशन विषय में अगर कोई त्रुटि हो तो संशोधित कर उसे वैलिडेट करेंगे. पीपीयू से ग्रेजुएशन सफल होकर पीजी में नामांकित स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है. पीजी के स्टूडेंट्स संबंधित पीजी केंद्र एवं विश्वविद्यालय में नामांकित छात्र विश्वविद्यालय काउंटर पर शुल्क की छायाप्रति जमा करेंगे.

माइग्रेशन पुन: बहाल कराने के लिए देना होगा एक हजार रुपया 

वैसे स्टूडेंट्स को भी पुनः रजिस्ट्रेशन का अवसर दिया जा रहा है, जिन्होंने ग्रेजुएशन के बाद किसी वजह से अपना माइग्रेशन पीपीयू से ले लिया था, उन्हें अपना माइग्रेशन रद्द कराने एवं पीपीयू में पुनः रजिस्ट्रेशन के लिए पीपीयू के पोर्टल पर जाकर 1000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. इसके साथ अपना माइग्रेशन प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा. शुल्क जमा करने की रसीद एवं मूल माइग्रेशन प्रमाण पत्र पीपीयू काउंटर पर जमा करना होगा.

Also Read: Patliputra University : नौकरी करने वालों को Ph.d. शोध के लिए लेना होगा अवकाश
त्रुटि में हो सुधार

रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर और अन्य त्रुटि में सुधार को लेकर मंगलवार को पीपीयू छात्र जदयू अध्यक्ष अंकित सिंह राठौर के नेतृत्व में स्टूडेंट्स ने डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर से मुलाकात की. मुलाकात कर राठौर ने कहा कि पीपीयू में रजिस्ट्रेशन फॉर्म में काफी गड़बड़ी सामने आ रही है. ग्रेजुएशन नये सत्र 2022-25 के कई छात्रों का सब्सिडियरी तथा ऑनर्स सब्जेक्ट बदला हुआ है. इसके साथ रजिस्ट्रेशन तिथि भी बढ़ाने की मांग की. मौके पर निखिल सिंह, रोविन कुमार, चंदन, महानु प्रताप, आदर्श नारायण के साथ अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version