20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में बंद मकान में मिला दारोगा का शव, पोस्टर्माटम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के बाद अपनों पर गहराया शक

अलीगढ़ जनपद में दारोगा का शव बंद मकान में पाया गया. परिजन इसे बीमारी से मौत का मामला बता रहे थे. लेकिन, पोस्टर्माटम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि और वारदात के तरीके के बाद शक करीबियों पर गहरा गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

Aligarh: प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में बंद मकान में दारोगा का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना थाना क्वार्सी के देवसैनी इलाके की है, जहां मकान के अंदर शव मिलने और अंदर से ताला लगा होने के कारण परिजन शुरुआत में इसे बीमारी से मौत बता रहे थे. लेकिन, पोस्टर्माटम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

एटा जनपद में थी तैनाती

बुलंदशहर के डिबाई के गालिबपुर गांव के रहने वाले 52 वर्षीय दारोगा रामजीलाल की तैनाती एटा के जसरथपुर थाने में थी. वह थाने से गैरहाजिर चल रहे थे. रामजी लाल के परिवार में पत्नी अंगूरी देवी और दो बेटे संदीप व रंजीत हैं. एक पुत्र ग्राम विकास अधिकारी के पद पर है.

दारोगा की परिवार में चल रही थी अनबन

बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले रामजीलाल ने अलीगढ़ के देवसैनी इलाके में मकान बनाया था. लेकिन, परिवार से अनबन के चलते पत्नी और बेटे अलग रह रहे थे. रामजीलाल ड्यूटी से गैरहाजिर थे और अकेले मकान में रहते थे. शुक्रवार को पुत्र रंजीत ने पुलिस को सूचना दी कि पिता घर के अंदर बेहोशी की हालत में पड़े है और अंदर से दरवाजा बंद है. इस बीच क्वार्सी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़वाकर वीडियोग्राफी कराई .

Also Read: अलीगढ़ में रुपये नहीं देने पर गर्भवती महिला को अस्पताल से बाहर निकाला, झाड़ियों में प्रसव के बाद जांच के आदेश
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि

बेसुध हालत में रामजीलाल को दीनदयाल जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों ने शाम को उन्हें मृत घोषित कर दिया. बेटे ने पुलिस को बताया गया कि पिता रामजीलाल बीमार थे और उनका दिमागी इलाज चल रहा था. उसने अकेले होने के कारण गिरने या दम घुटने से मौत होने का अंदेशा जताया. हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गले की हड्डी टूटना बताया गया है. वहीं गला दबाकर हत्या होने की बात सामने आने पर पुलिस मामला दर्ज कर लिया है.

शरीर पर पाए गए चोट के निशान, पुलिस ने जुटाए साक्ष्य

रामजीलाल के पोस्टमार्टम में शरीर पर चोट और रगड़ के निशान पाए गए. गले को दबाने और नाखून के निशान के साथ कलाई पर खरोंच के निशान भी दिखे. एसएसपी कला निधि नैथानी के निर्देश पर एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया. मामला संदिग्ध होने पर पुलिस परिवार, रिश्तेदार और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है.

किसी करीबी ने वारदात को दिया अंजाम

दारोगा के परिवार के लोग चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद परिवार के सदस्यों के बयान पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. संभावना जताई जा रही कि दारोगा की हत्या करने वाला कोई करीबी है, जो घर से अच्छी तरह परिचित था. हत्याकांड के बाद वह अंदर से दरवाजा बंद कर छत के रास्ते से निकल गया हो. एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि परिजनों की बात और पोस्टर्माटम रिपोर्ट में अलग अलग बातें सामने आई हैं. वारदात के खुलासे को लेकर पूछताछ जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें