14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा: आधी रात को दीवार फांदकर युवती के घर में घुसे दारोगा को लोगों ने पकड़कर बांधा, वीडियो वायरल, निलंबित

दारोगा को खंभे से बांधने के बाद ग्रामीणों ने उसके साथ अभद्रता भी की. इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को इस मामले की सूचना भी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दारोगा को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया.

Agra News: आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के गांव तिहेया में रविवार रात को थाने में तैनात उपनिरीक्षक को ग्रामीणों ने एक युवती के घर में पकड़ लिया. दारोगा के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे. इसके बाद लोगों ने दारोगा को खंभे से बांधकर पीटा. ग्रामीणों ने बताया कि दारोगा घर में कूदकर एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने लिया जिसके बाद दारोगा को निलंबित कर दिया है.

नशे की हालत में युवती के घर में कूदकर छेड़खानी

प्रकरण के अनुसार रविवार आधी रात को बरहन थाने में तैनात दारोगा संदीप कुमार नशे की हालत में गांव के एक घर में दीवार फांदकर घुस गया. दारोगा वहां एक युवती से छेड़खानी करने लगा, जब उसने शोर मचाया तो घर के सदस्य जाग गए. उन्होंने दारोगा को पकड़ लिया. शोर सुनकर तमाम ग्रामीण भी मौके पर आ गए और उन्होंने दारोगा की पिटाई की. इसके बाद एक खंभे से बांध दिया.

पुलिस ने बंधक दारोगा को चंगुल से छुड़ाया

दारोगा को खंभे से बांधने के बाद ग्रामीणों ने उसके साथ अभद्रता भी की. इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को इस मामले की सूचना भी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दारोगा को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया.

Also Read: बरेली में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 157 मिमी बारिश, स्मार्ट सिटी की खुली पोल, घरों में घुसा पानी
पुलिस कमिश्नर ने किया निलंबित

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आगरा के पुलिस कमिश्नर डॉक्टर प्रीतेंद्र सिंह ने इस मामले का संज्ञान लिया. उन्होंने बरहन थाने में तैनात और वीडियो में दिख रहे आरोपी दारोगा संदीप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. इसके साथ ही प्रकरण में विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.

दारोगा काफी समय से कर रहा था परेशान

जिस युवती के घर में दारोगा घुसा था, उस लड़की का कहना है कि दारोगा काफी समय से उसे परेशान कर रहा था. आते-जाते उसे पर कमेंट करता था और कहता था कि मेरी बात नहीं मानेगी तो तुझे और तेरे पिता को झूठे केस में फंसा दूंगा. इसके बाद रविवार रात को दीवार फांदकर उपनिरीक्षक​घर में घुस आया और जबरदस्ती करने लगा. अब पुलिस लड़की के बयान दर्ज कर रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें