वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात उप निरीक्षक ने शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, थाने पहुंची महिला

वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात उप निरीक्षक ने शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ शारीरिक शोषण किया. हालांकि अब युवती ने उप निरीक्षक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2022 7:29 PM

Varanasi Crime News: वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात उप निरीक्षक की ओर से एक लड़की को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती ने डीसीपी वरुणा जोन कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता के शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार चंदौली की रहने वाली युवती करीब 9 महीने पहले वाराणसी के सुंदरपुर स्थित एक कालेज में लैब टेक्नीशियन के कोर्स में दाखिला रद्द होने के दौरान उसकी मुलाकात सुंदरपुर चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी से हुई थी. युवती ने बताया कि चौकी इंचार्ज सुंदरपुर से बातचीत के दौरान धीरे-धीरे हम एक दूसरे के करीब आते चले गए. सुंदरपुर चौकी इंचार्ज ने युवती को विश्वास में लेते हुए बताया कि उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है और पत्नी से तलाक के लिए मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

वहीं उपनिरीक्षक ने पत्नी से तलाक मिलते ही युवती से शादी कर लेने का झासा दिया. युवती ने आरोप लगाया कि इस दौरान उप निरीक्षक शारीरिक शोषण करता रहा और शादी करने की बात जब युवती करती तो उसको बहला कर समय की मांग करता. युवती ने जब शादी के लिए ज्यादा दवाब बनाना शुरू किया, तो उप निरीक्षक उसको धमकी देने लगा. जिसके बाद युवती ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत की. इस पूरे मामले में कमिश्नरेट पुलिस के आला अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. बताया जा रहा है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version