बरहेट थाना का SI सस्पेंड,पासपोर्ट वेरीफिकेशन के नाम पर रुपये मांगने का ऑडियो हुआ था वायरल
साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहेट थाना के सब इंस्पेक्टर पर पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर 2000 रुपये मांगने के मामले में दुमका डीआईजी सुदर्शन मंडल ने सस्पेंड कर दिया है. रुपये मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था. इसके बाद से ही पुलिस रेस में थी.
Jharkhand News: साहिबगंज जिला के बरहेट थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अवनेर टोपनो एवं एक विद्यार्थी के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो के अनुसार, पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर बरहेट थाना के सब इंस्पेक्टर अवनेर टोपनो उस विद्यार्थी से 2000 रुपये की मांग कर रहे हैं. हालांकि, वायरल ऑडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. इधर, दुमका डीआईजी सुदर्शन मंडल ने अबनेर टोपनो को सस्पेंड कर दिया है.
दुमका डीआईजी सुदर्शन मंडल ने सब इंस्पेक्टर अबनेर टोपनो को किया सस्पेंड
प्रभात खबर में पूरे मामले को प्रकाशित करने के बाद दुमका डीआईजी सुदर्शन मंडल ने संज्ञान लेते हुए बरहट थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अभिनय टोपनो को सस्पेंड कर दिया है. इस संबंध में बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप कुमार उरांव ने ने कहा कि एक विद्यार्थी से पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर पैसे की मांग सही पायी गयी. इसी के आधार पर दुमका डीआईजी ने उसे सस्पेंड कर दिया है.
वायरल ऑडियो में सब इंस्पेक्टर और स्टूडेंट्स की बातचीत
वायरल ऑडियो में उक्त स्टूडेंट के पास एक तबरेज नामक युवक पहुंचता है और उससे पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर 1500 रुपये की मांग करता है. जिस पर वह विद्यार्थी सब इंस्पेक्टर अवनेर टोपनो को फोन पर कहता है कि तबरेज 1500 मांग रहा है, तो उधर से सब इंस्पेक्टर कह रहे हैं हम तो दो हजार लेते हैं. तबरेज तो कम ही मांग रहा है, ऐसे नहीं चलेगा. विद्यार्थी कह रहा है, सर हम किसान का बेटा हैं, स्टूडेंट हैं, 1000 ले लीजिये, 2000 नहीं दे पाएंगे. इस पर सब इंस्पेक्टर कहते हैं, हम अपना वेतन से खर्च नहीं कर सकते हैं, 700 तो खर्चा ही है, 300 में हम क्या करेंगे. बड़ा बाबू को क्या देंगे. 1500 से कम नहीं होगा, देना है तो दो, नहीं तो हम पासपोर्ट वापस कर देंगे.
Also Read: किसानों को लूट रहे प्रज्ञा केंद्र, CM फसल राहत योजना के रजिस्ट्रेशन में वसूल रहे पैसे
ऑडियो वायरल होने के बाद रेस हुई पुलिस
इधर, ऑडियो वायरल होने के बाद बरहेट पुलिस पूरी तरीके से रेस हो गयी है. बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहेट उत्तरी के सोनाजोरी निवासी मोहम्मद कुर्शीद ने प्रभात खबर को दूरभाष पर बताया कि सब इंस्पेक्टर द्वारा पैसे मांगने की ऑडियो, तो हमने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भेज दिया है, उनसे न्याय की उम्मीद है. इधर, एसआई अबनेर टोपनो ने कहा कि हमने किसी से कोई बातचीत नहीं की है. हमें जान-बूझकर फंसाया जा रहा है.
रिपोर्ट : विकास जायसवाल, बरहरवा, साहिबगंज.