झारखंड में 5 लाख के इनामी सबजोनल कमांडर ने किया सरेंडर, कई मामलों में थी चतरा पुलिस को तलाश
चतरा : झारखंड के चतरा जिले में 5 लाख का इनामी टीपीएससी का सबजोनल कमांडर उदेश गंझू उर्फ सुकुल ने आज सरेंडर कर दिया. कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. चतरा के पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा के समक्ष आज मंगलवार को उसने आत्मसमर्पण कर दिया. उदेश पर पांच लाख का इनाम घोषित था.
चतरा : झारखंड के चतरा जिले में 5 लाख का इनामी टीपीएससी का सबजोनल कमांडर उदेश गंझू उर्फ सुकुल ने आज सरेंडर कर दिया. कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. चतरा के पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा के समक्ष आज मंगलवार को उसने आत्मसमर्पण कर दिया. उदेश पर पांच लाख का इनाम घोषित था.
नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान का असर दिख रहा है. आत्मसमर्पण नीति से भी नक्सली प्रभावित हो रहे हैं. इस बीच आज झारखंड के चतरा जिले में 5 लाख का इनामी टीपीएससी का सबजोनल कमांडर उदेश गंझू उर्फ सुकुल ने आज एसपी समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. पांच लाख का चेक इसकी पत्नी को मिला. मौके पर एसपी ऋषभ कुमार झा, सीआरपीएफ के कमांडेंट पवन कुमार बासन, अभियान एसपी निगम प्रसाद, सिमरिया एसडीपीओ बसंत देव कुजूर उपस्थित थे.
टीपीएससी के सबजोनल कमांडर व पांच लाख का इनामी उदेश गंझू ने आज हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया. चतरा एसपी ऋषभ कुमार झा के समक्ष मंगलवार को एसपी कार्यालय में आत्मसमर्पण किया. वह लावालौंग थाना क्षेत्र के सिलदाग गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ कई थानों में आठ से अधिक मामले दर्ज हैं. नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहे अभियान का असर कहिए या आत्मसमर्पण नीति का प्रभाव. आज चतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नक्सली संगठन टीपीएससी के सबजोनल कमांडर ने आज खुद को हथियार के साथ सरेंडर कर दिया.
Posted By : Guru Swarup Mishra