Loading election data...

सुभाष घई की सलाह- अमीर मंदिरों को सोना दान कर देना चाहिए, ट्विटर पर लोगों ने किया ट्रोल

Subhash Ghai asked Should temples to donate gold to poor people: लॉकडाउन के इनदिनों में सभी सितारे घरों में बंद है और वह सोशल मीडिया के माध्‍यम से लगातार फैंस से जुड़ रहे हैं. मशहूर निर्देशक और बॉलीवुड के शो मैन सुभाष घई (Subhash Ghai) भी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं और लगातार फिल्‍मों से जुड़ी पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं. अब उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

By Budhmani Minj | May 14, 2020 1:42 PM

लॉकडाउन के इनदिनों में सभी सितारे घरों में बंद है और वह सोशल मीडिया के माध्‍यम से लगातार फैंस से जुड़ रहे हैं. मशहूर निर्देशक और बॉलीवुड के शो मैन सुभाष घई (Subhash Ghai) भी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं और लगातार फिल्‍मों से जुड़ी पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं. अब उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्‍होंने लोगों से सवाल पूछा कि कोरोना वायरस के संकट में क्‍या मंदिर को लोगों द्वारा दान किए गये सोने और पैसे को डोनेट कर देना चाहिए.

सुभाष घई ने ट्वीट किया,’ क्या यह हमारे धर्मों के लक्ष्यों को पूरा करने का सही समय नहीं है? कब. विशाल सोने के भंडार वाले सभी अमीर मंदिरों को अपना 90% सोना सरकार को दान में दे देना चाहिए ताकि वे गरीब लोगों की सेवा कर सकें क्योंकि उन्हें यह केवल GODS (भगवान) के नाम पर मिलता है?’ सुभाष घई ने इस ट्वीट को पीएमओ इंडिया को भी टैग किया है.

https://twitter.com/SubhashGhai1/status/1260808516010270721

उनके इस ट्वीट पर फैंस जमकर रियेक्‍ट कर रहे हैं. हालांकि ज्‍यादातर लोग उन्‍हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ पहले से ही मंदिर मुफ्त कैंटीन और आश्रय स्थल चला रहे हैं. आप क्या?’ इसके अलावा कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि मंदिर पहले से ही लोगों की मदद करता आ रहा है.

बता दें कि भारत में तिरुपति बालाजी, पद्मनाभस्वामी मंदिर, वेंकटेश्वर मंदिर, शिरडी साईंबाबा, वैष्णोदेवी मंदिर और सिद्धि विनायक जैसे कई ऐसे मंदिर हैं जिनमें श्रद्धालु जमकर दान करते हैं.

Also Read: Subhash Ghai ने शेयर की Kartik Aaryan की पुरानी तसवीर, बोले- मैंने उनकी आंखों में सपने देखे हैं…’

बीते दिनों खबरें थी कि, तिरुपति बालाजी मंदिर ट्रस्ट अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए मंदिर ट्रस्ट में जमा एफडी और सोने का इस्तेमाल नहीं करेगी. ट्रस्ट ने कहा है कि बैंक में जमा एफडी और सोना देश के श्रद्धालुओं के लिए एक भावुक मुद्दा है, इसलिए ट्रस्ट इसमें हाथ नहीं लगायेगी. बता दें कि ट्रस्ट के पास विभिन्न बैंकों में तकरीबन 14000 करोड़ रुपये एफडी के रूप में जमा है.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन की वजह से तिरुपति बालाजी मंदिर को भी भारी नुकसान हुआ है, जिसके कारण मंदिर प्रशासन के पास नकद राशि खत्म हो गयी है, ऐसे में माना जा रहा था कि ट्रस्ट एफडी तोड़कर अपने कर्मचारियों को सैलरी दे सकती है.

Next Article

Exit mobile version