अलीपुर कोर्ट का फैसला : सुबीरेश भट्टाचार्य 5 दिन तक रहेंगे सीबीआई हिरासत में
पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन सुबीरेश भट्टाचार्य को शनिवार को निचली अदालत में पेश किया गया. ग्रुप सी के मामले में सीबीआई अब सुबीरेश से पूछताछ करेगी.
पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन सुबीरेश भट्टाचार्य को शनिवार को निचली अदालत में पेश किया गया. जहां पर अलीपुर कोर्ट की विशेष अदालत में फैसला सुनाया गया है कि फिलहाल सुबीरेश 5 दिनों के लिये सीबीआई हिरासत में रहेंगे ताकि उनसे पूछताछ की जा सकें.गौरतलब है कि शुक्रवार को सीबीआई के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में बताया था कि निचली अदालत ने सुबीरेश की पेशी के लिए 10 दिनों का समय दिया था, जिस पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने आपत्ति जतायी थी और जिला जज से इस बारे में जवाब मांगा था. इसके 24 घंटे के अंदर ही जिला अदालत ने सुबीरेश को शनिवार को ही अदालत में पेश किया गया.
Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : सुबिरेश भट्टाचार्य 5 दिन तक रहेंगे सीबीआई हिरासत में
ग्रुप सी के मामले में सीबीआई अब सुबीरेश से करेगी पूछताछ
सुबीरेश भट्टाचार्य को अपनी हिरासत में लेकर सीबीआई उनसे ग्रुप सी मामले में पूछताछ कर सकती है.सुबीरेश भट्टाचार्य फिलहाल जेल हिरासत में है. सूत्रों की माने तो उन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया है. उल्लेखनीय है कि एसएससी के पूर्व अध्यक्ष सुबीरेश भट्टाचार्य अदालत में पेश करने के मामले में इतनी लंबी तारीख को लेकर हाई कोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने दक्षिण 24 परगना के जिला जज से इस बाबत जवाब मांगा है. उन्हें हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के मार्फत यह जवाब 21 दिसंबर को देना पड़ेगा.
शिक्षक भर्ती घोटाला मामला में अदालत ने एक आरोप पत्र पर लिया संज्ञान
राज्य में सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक माणिक भट्टाचार्य व अन्य के खिलाफ दाखिल ईडी के आरोप पत्र पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है. इडी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. ईडी ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामलों की सुनवाई करने वाली बैंकशाल अदालत स्थित स्पेशल पीएमएलए कोर्ट के समक्ष दाखिल आरोप पत्र में माणिक, उनकी पत्नी सतरूपा भट्टाचार्य, उनके बेटे शौभिक भट्टाचार्य, तापस कुमार मंडल (व्यवसायी व शिक्षक प्रशिक्षण केंद्रों के मालिक) और ‘एक्यूरे कंसल्टेंसी सर्विसेज’ व ‘एजुक्लास ऑनलाइन’ जैसी कंपनियों समेत कुल छह लोगों/संस्थाओं को नामजद किया है.
Also Read: दक्षिण कोलकाता के 650 कारखानों के पास नहीं हैं फायर लाइसेंस, 490 कारखाने खतरनाक