15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Success Story: दुबई में नोट छाप रहा मुंबई का यह छोरा, रोजाना कमाता है 32 करोड़

Success Story: भारतीय मूल के रिजवान साजन ने दुबई में अपने बिजनस के जरिए अपनी अलग पहचान बनाई है. उनकी कंपनी आज निर्माण सामग्री, रियल एस्टेट, होम डेकोर और अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

Success Story: भारत की इंडस्ट्रियल कैपिटल मुंबई की गलियों में घूम-घूमकर सामान बेचने वाला छोरा आज दुबई में नोट छापने की मशीन बन गया है. यह रोजाना करीब 32 करोड़ रुपये कमाता है. इस बालक का नाम रिजवान साजन है और फिलहाल यह दुबई में डेन्यूब ग्रुप नामक कंपनी चलाता है. रिजवान साजन न केवल कंपनी चलाता है, बल्कि डेन्यूब ग्रुप का संस्थापक और अध्यक्ष भी है.

मुंबई की झुग्गियों में पले-बढ़े रिजवान साजन

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रिजवान साजन की सफलता की कहानी काफी प्रेरणादायक है. मुंबई की झुग्गियों में पले-बढ़े साजन ने कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ डेन्यूब ग्रुप की स्थापना की, जो आज एक प्रमुख मल्टीनेशनल कंपनी है.

रिजवान साजन के डेन्यूब ग्रुप का कारोबार

भारतीय मूल के रिजवान साजन ने दुबई में अपने बिजनस के जरिए अपनी अलग पहचान बनाई है. उनकी कंपनी आज निर्माण सामग्री, रियल एस्टेट, होम डेकोर और अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. उनकी सफलता की कहानी कड़ी मेहनत, जोखिम उठाने और ग्राहकों की जरूरतों को समझने की अद्वितीय क्षमता का परिणाम है.

1993 में हुई डेन्यूब ग्रुप की स्थापना

डेन्यूब ग्रुप की स्थापना 1993 में दुबई में हुई थी. शुरुआत में यह कंपनी निर्माण सामानों की आपूर्ति के लिए जानी जाती थी. धीरे-धीरे यह कंपनी निर्माण उद्योग के लिए प्रमुख सामानों का सप्लायर बन गई. इसके बाद रिजवान साजन ने अपने बिजनस को कई अन्य क्षेत्रों में फैलाने का काम किया. डेन्यूब ग्रुप के दूसरे बिजनस में रिटेल, किचन सॉल्यूशंस और फिट-आउट सॉल्यूशंस शामिल हैं.

दुनिया भर में बज रहा डेन्यूब ग्रुप का डंका

डेन्यूब ग्रुप का बिजनस केवल दुबई तक सीमित नहीं हैं. यह कंपनी सऊदी अरब, कुवैत, भारत और दूसरे देशों में भी अपनी सर्विसेज मुहैया कराती है. वर्तमान में, डेन्यूब ग्रुप के पास 50 से अधिक शोरूम हैं और यह 25 से अधिक देशों में ऑपरेट करती है.

इसे भी पढ़ें: SIP: करोड़पति बनाने वाला एसबीआई का फंड, हर महीने डालने होंगे सिर्फ 10,000 रुपये

रिजवान साजन की कुल संपत्ति

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, डेन्यूब ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष रिजवान साजन दुबई के सबसे अमीर भारतीयों में से एक हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 2.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 20,830 करोड़ रुपये) आंकी गई है. यदि उनकी संपत्ति से उन्हें सालाना 10% का रिटर्न मिलता है, तो यह वार्षिक आय लगभग 250 मिलियन डॉलर यानी 2,083 करोड़ रुपये होगी. इसका मतलब है कि उनकी रोजाना की आमदनी लगभग 5.7 करोड़ रुपये होगी. हालांकि, कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उनकी रोजाना की कमाई 32 करोड़ है.

इसे भी पढ़ें: Tata Capital IPO: 20 साल में दूसरा बड़ा आईपीओ लाने जा रहा टाटा ग्रुप, जानें कब होगा लॉन्च

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें